विश्व शतरंज महासंघ द्वारा फीडे रेटिंग लिस्ट जारी

Date:

उदयपुर, विश्व शतरंज महासंघ द्वारा जारी ताजा फीडे रेटिंग लिस्ट (जुलाई) में लेकसिटी के सेन्ट एन्थोनीज के होनहार खिला$डी चयन दुरेजा १४७६ रेटिंग, राजस्थान महिला विद्यालय की मोनिका साहु १४१० रेटिंग, व केन्द्रिय विद्यालय जावरमाइन्स के उप प्राचार्य ऋशि कुमार त्रिवेद्वी ने १६८७ रेटिंग प्राप्त कर लेकसिटी के ४४ वे फीडे रेटेड खिला$डी बन गये है। प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि इन खिला$िडयों ने यह रेटिंग अजमेर व सूरत में समपन्न फीडे रेटेड षतरंज प्रतियोगिता में षानदार प्रदर्षन के आधार पर हासिल की। वहीं लेकसिटी के हरफनमोला राजेन्द्र तेली ने षतरंज के तीनों संस्करणों में फीडे रेटिंग हासिल करने वाले राजस्थान के पहले षातिर बने जिन्होंने फीडे रेटिंग २०१६, रेपिड रेटिंग २०५० व बिल्टज रेटिंग २००२ हासिल की। उन्होंने हाल की में जयपुर में समपन्न राश्ट्रीय रेपिड षतरंज प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्षन कर यह उपलब्धि प्राप्त की। इस प्रकार अब लेकसिटी में कुल ४४ अन्तराश्ट्रीय फीडर रेटेड खिला$डी हो चुके है। जो अगले ३ वर्शों में १०० का जादुई आँक$डा छुने का लक्ष्य रखते है। साहू ने बताया कि इस प्रकार राज्य में कुल करीब १९० से अधिक व लेकसिटी में कुल ४४ अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिला$डी हो चुके है। जिनमें सेन्ट एन्थोनीज स्कूल के ९ खिला$डी है। जो शहर का सबसे अधिक फीडे रेटेड खिला$डी वाला स्कूल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related