उदयपुर, ख्वाजा गरीब नवाज आयड द्वारा जश्ने गरीब नवाज गुरूवार को मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत कुरान खानी से होगी। इसके पश्चात शाम को महप*ीले मिलाद और गरीब नवाज की शान में तकरीर होगी। देश के मशहूर कव्वाल चिश्ती मुराद आतिश व नजीर नियाजी कलाम पेश करेंगे।