तीन दिनों से उदयपुर में ही था
उदयपुर, जिले की डबोक थाना पुलिस ने एक घर में वर्दी पहनकर तलाशी ले रहे एक फर्जी थाने को पकडा है। आरोपी तीन दिन पूर्व ही उदयपुर आया था और पैसे हडपने की नियत से मकान में तलाशी ले रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के महाराज की खेडी गांव निवासी वगतराम डांगी के मकान में मंगलवार सुबह एक वर्दी पहने हुए एक सब इंस्पेक्टर गया। आरोपी ने अपने आप को हाल ही में डबोक थाने में पोस्टिंग होने की बात कहते हुए वगतराम के घर में तलाशी लेनी शुरू कर दी। पहली बार इस तरह के थानेदार को देखकर वगतराम को शंका हुई तो उसने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। जिससे मौके पर डबोक थाने से जाब्ता पहुंचा। पुलिस ने इस आरोपी को पकडकर पूछताछ की तो आरोपी पहले तो अपने आप को पुलिस में ही होना बताने लगा। बाद में आरोपी के पास कार्ड देखा तो आरोपी के पास फर्जी कार्ड मिला। यह देखकर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र तेजसिंह निवासी हिण्डोनसिटी करौली का होना बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पैसे ऐंठने की नियत से वर्दी पहनकर गांव में गया था। आरोपी द्वारा की गई वारदातों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।