उदयपुर, उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर एक बार फिर से महिलाओं के वेश धारण कर लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। रविवार तडके महिलाओं के वेश में कुछ पुरूषों ने एक ट्रक रूकवाकर पहाडों में दौडा-दौडा कर ट्रक चालक को पीटा और लूटपाट कर फरार हो गए। ट्रक चालक को गंभीरावस्था में एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजाराम पुत्र गजानंद गुर्जर निवासी सारोला खुर्द झालावाड शनिवार दोपहर को खेडा अहबदाबाद से ट्रक में ठंडे पेय की बोतले लेकर कोटा के लिए रवाना हुआ था। उसके साथ उसका खलासी सोनू पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी झलावाड और उसका पुत्र शिवराज भी था। रात्रि को खलासी और चालक का पुत्र ट्रक में ही सो गए थे। जानकारी के अनुसार तडके करीब ३ बजे टीडी से खरपीणा के बीच में चालक ने एक महिला को हाईवे पर जाता हुआ देखा। इस महिला ने ट्रक चालक को ईशारा देकर रूकवाया। जैसे ही ट्रक चालक ने ट्रक रोका और उतरकर इस महिला के पास गया तो पहाडियों में से ५ से ७ आदिवासी अचानक आए। जिन्हें देखकर ट्रक पहाडियों की ओर ही दौड पडा। आदिवासियों ने इस ट्रक चालक का पीछा किया और ट्रक चालक को पकड लिया। आदिवासियों ने ट्रक चालक को जमकर धोया। जमकर मारपीट करने के कारण ट्रक चालक मौके पर ही बेहोंश हो गया। लुटेरों ने ट्रक चालक की जेब में रखा एक मोबाईल और करीब १२ हजार रूपए नकद छीन कर पुन: ट्रक की ओर आए। आरोपियों ने खलासी के पास रखी कुछ नकदी और मोबाईल छीनकर फरार हो गए। खलासी ने जैसे-तैसे इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिससे मौके पर थाने से जाब्ता पहुंचा तथा हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से बेहोंश पडे ट्रक चालक को एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हाईवे पर महिलाओ के भेष में लूटपाट करने वाले लुटेरों की गैंग पिछले कई समय से निष्क्रिय थी। परन्तु रविवार तडके हुई वारदात ने एक बार फिर से इस गैंग के सक्रिय होने का आभास करवा दिया है। हालांकि पुलिस ने इस गैंग की तलाश में नाकाबंदी शुरू कर दी है।