उदयपुर, शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में संतान नहीं होने से आहत एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते अपने ही मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भगवतसिंह (३९) पुत्र राधेश्यामसिंह निवासी कानोड हाल ८० फिट रोड पर गणेशलाल तेली के मकान में एक कमरा किराए लेकर रहता था। इसकी शादी करीब १० वर्ष पूर्व हुई थी और शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ रह रहा था और सिटी पैलेस मेें कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि पिछले १० वर्षों में इसके संतान नहीं हो पा रही थी जिससे वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शनिवार दोपहर को इसकी पत्नी रामपुरा चौराहे पर स्थित हर्ष नगर में अपने पीहर में गई थी पीछे से इस युवक ने साडी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात्रि को इसकी पत्नी वापस आई तथा काफी देर तक दरवाजा नहीं खोले जाने पर मकान मालिक की सहायता से दरवाजे को खुलवाकर देखा तो अंदर यह लटका हुआ था। रात्रि को ही मौके पर ही गई पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। सुबह अन्य परिजनों के आने पर इस युवक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।