-पारिवारिक तनाव के चलते पिता ने किया बेटी का सिर कलम
उदयपुर ,राजसमंद, फादर्स डे के दिन हर इंसान को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम दिया एक बाप ने , एक हाथ में खून से सनी तलवार और दूसरे हाथ में अपनी बेटी की कटी हुई मुण्डी को लेकर अपने घर से पुलिस चोकी तक पांच किलोमीटर तक पैदल चलता रहा एक बाप ।
वह जिस तरफ से गुजरा उसे देखकर लोग फटी हुई आंखों से देखते रहे। एक बारगी तो लोगों को यह लगा कि यह तमाशा करने वाला है जो इस तरह का खेल दिखाकर लोगों को डरा रहा है लेकिन उसके पीछे-पीछे आ रही भीड और उनके लब्बोलुआब पर उस व्यक्ति द्वारा किए गए कृत्य को सुनकर सभी का दिल बैठ गया और भीड के साथ वह भी उस व्यक्ति के पीछे चल पडे।
यह वाकया रविवार शाम को जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के जनावद ग्राम पंचायत के डूंगरजी का गुडा गांव से गौमती पुलिस चौकी के मध्य पेश आया। सूचना के अनुसार डूंगरजी का गुडा निवासी ओगड सिंह पुत्र दौलत सिंह ने पारिवारिक तनाव के चलते रविवार शाम करीब साढे चार बजे अपनी युवा बेटी मंजू कंवर (२२) का तलवार से सिर कलम कर दिया। यहीं नहीं मंजू के कटे हुए सिर को चोटी से पकड कर एक हाथ में तलवार लेकर वह डूंगरजी का गुडा गांव से गौमती चौकी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान वह जिस मार्ग से गुजरा कई लोग उसे देख कर दंग रह गए। बाद में वह जब गोमती चौकी पर बेटी का सिर लेकर पहुंचा तो वहां मौजूद चौकी प्रभारी रणजीत सिंह व पुलिसकर्मियों फटी आंखों से ओगडसिंह को देखते रहे बाद में चौकी प्रभारी रणजीत सिंह ने चारभुजा थानाधिकारी लाल सिंह सहित पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए सिर व डूंगरजी का गुडा में पडे शव को कब्जे में लेकर रीछेड (चारभुजा) अस्पताल में शव विच्छेदन गृह में पहुंचाया। सूत्रों ने बताया कि मंजू की शादी भी हो गई थी लेकिन ससुराल पक्ष ने आचरण को संदिग्ध मानते हुए दो साल से उसे छोड दिया था तब से वह अपने पिता के यहां रह रही थी। पुलिस ने ओगड सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।