राजसमंद, जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के मचींद गांव की एक महिला को बरवाडा बस स्टेण्ड से बहला-फुसला कर ले जाने तथा नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार कर अश्लील क्लिपिंग बनाने का मामला उजागर हुआ। महिला ने इस सम्बन्ध में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मचींद के मोरिया का भुडा गांव की एक महिला ने रिपोर्ट दी कि करीब दो माह पूर्व अपने ननिहाल जा रही थी। बरवाडा गांव के बस स्टेण्ड पर बस का इंजतार कर रही थी कि इसी दौरान वहां से कामा गांव निवासी देवीलाल पुत्र नोजा गायरी बाइक लेकर निकला और उसे ननिहाल की ओर जाने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया। रास्ते में एक स्थान पर देवीलाल ने उसे नशीला पेय पिला दिया। बाद में देवीलाल ने उसके साथ नशे की हालात में बलात्कार कर वीडियो क्लिपिंग बना ली। हाल ही में देवीलाल ने उसे धमकियां देते हुए क्लिपिंग की एवज में दो लाख रुपए की मांग की। राशि नहीं देने पर देवीलाल ने क्लिपिंग की सीडी बाजार में बेचने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। तीन घायल: जिले के केलवा थाना क्षेत्र के मोखमपुरा गांव में शुक्रवार रात को ट्रेलर व इंडिका कार भिडंत में देवगढ निवासी सुरेश रेगर, चंद्रा देवी एवं प्रवीण घायल हो गए। तीनों को राजसमंद चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद राजसमंद के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।