उदयपुर , दैनिक भास्कर उदयपुर के क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र पुरबिया को उनकी श्रेष्ठ प्रतिभा और बेबाक रिपोर्टिं के आधार पर उन्हें राजसमन्द भास्कर का ब्यूरो चीफ नियुक्त कर दिया गया ।
पुरबिया ने अपनी पत्रकारिता का सफ़र २००४ में प्रातः काल से शुरू किया था और और वहा से भी अपनी कार्य शेली के आधार पर वे उदयपुर भास्कर में २००७ से क्राइम रिपोर्टिंग पर नियुक्त किया गया उदयपुर भास्कर में ५ साल तक उन्होंने बेबाक और निडरता से क्राइम रिपोर्टिग को अंजाम दिया और कम ही समय में उन्हें राजसमन्द भास्कर का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया । नरेंद्र पुरबिया को लेक सिटी प्रेस क्लब परिवार की तरफ से तहे दिल से बधाई और भास्कर ग्रुप का आभार