उदयपुर १३ जून। बाल फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा इस बार ३ दिवसीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन १५ जून से १७ जून तक सेलिब्रेशन मॅाल में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की बाल फिल्मों का आयोजन होगा।
सोसायटी के मीडिया प्रवक्ता चेतन चौहान ने बताया कि ग्रीष्मकालीन समय में बच्चों के विद्यालयी अवकाश को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित इस फिल्मोत्सव में शुक्रवार को रात्रि ८ बजे एक बाल फिल्म, शनिवार को शाम ४ बजे से व अंतिम दिन रविवार को दोपहर २ बजे से २-२ राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।
सोसायटी के अध्यक्ष प्रसिद्घ फिल्म अभिनेत्री एंव निर्देशक नंदिता दास ने बताया कि सोसायटी बाल फिल्मों को बढावा देने के लिये इस पर विशेष रूप से कार्य कर रही है। सोसायटी द्वारा हाल ही में तैयार की गई बाल फिल्म गट्टू का आगामी २० जुलाई को एक साथ रिलीव की जायेगी। सोसायटी द्वारा अब तक करीब २५० बाल फिल्मों का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर सेलिब्रेशन मॉल की मुख्य विपणन प्रबन्धक श्रीमती नेहा जोशी ने बताया कि सेलिब्रेशन मॉल में पहली बार बच्चों के मनोरंजन के लिये आयोजित हो रहे इस बाल फिल्मोत्सव को लेकर सभी उत्साहित है। बच्चें वे सभी प्रकार की पुरूस्कृत बाल फिल्में देख पायेंगे जिनसे अब तक वे वंचित रहे है। भविष्य में बच्चों व युवाओं के लिये इस तरह के आयोजन को और अधिक विस्तृत रूप में करने की योजना पर विचार किया जा रहा है।