उदयपुर ,। फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर व फिल्म अभनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ये जवानी ये दिवानी की शूटिंग के लिए धर्मा प्रोडक्शन की टीम के साथ चितौडगढ दुर्ग पर पहुंचे जहां फिल्म के दृश्य फिल्माए गए।
जानकारी के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली नवनिर्मित फिल्म ये जवानी ये दिवानी की शूटिंग पिछले एक सप्ताह से उदयुपर में चल रही है। जिसके तहत चितौडगढ दुर्ग की एतिहासिक इमारते में सुन्दरता को दर्शाने के लिए दुर्ग पर शूटिंग की गई। जिसमें अभिनेता रणवीर कपूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने साथी कालाकरो एवं यूनिट के साथ देखे गए। फिल्म के दृश्य कुम्भा महल व अन्य स्थानेा पर फिल्माए गए इस दौरान सैकडो की संख्या में प्रशंसक दुर्ग पर उपस्थित थे, लेकिन फिल्मी सितारो के देर से आने के कारण उन्हे निराशा का सामना करना पडा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध होने के कारण प्रशंसको को सितारो को दूर से ही देखना पडा। शनिवार सांय तक दुर्ग पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
वही दूसरी ओर दुर्ग पर भ्रमण करने रोजाना सैकडो की संख्या में पर्यटक आते है। लेकिन शनिवार को शूटिंग के कारण पर्यटको को एतिहासिक इमारतो में नही जाने दिया। जिससे उनमें रोष देखा गया।