जनसुनवाई में नहीं आया कोई
अगली जनसुनवाई कलकत्ता में २६ को
उदयपुर, । सिमी पर प्रतिबंध जारी रहे या ना रहे इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित ट्रिब्यूनल कोर्ट में जनसुनवाई के दूसरे दिन राजस्थान से कोई भी आम जन यहां नहीं आया। अगली सुनवाई २६ मई को कलकत्ता में होगी।
उल्लेखनीय है कि रविवार को यहां जिला परिषद सभागार में जयपुर बम ब्लास्ट सहित तीन मामलों की सुनवाई हुई थी जिसमें ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश वी.के.शाली के सामने नोडल ऑपि*सर रहे आईजी (इंटेलीजेंस) राजेन्द्र निर्वाण एवं डीग एसपी सत्येन्द्र राणावत के बयान हुए थे तथा आज भी जनता के लिए खुली अदालत थी जिसमें आमजन सिमी पर प्रतिबंध रहे या न रहे इस बारे में अपने बयान दे सकता था लेकिन इस जनसुनवाई में कोई नहीं आये। ना आने की वजह एक तो इतनी क$डी सुरक्षा कि आम आदमी वहां आने से ही खोप* जदा हो जाय और दूसरा कई लोगों की जानकारी में भी नहीं था। सिमी के अधिवत्त*ा मोबीन अख्तर ने बताया कि सिमी पर २००१ में प्रतिबंध के पश्चात राजस्थान में छोटे मोटे मामलों में आनलॉपू*ल एक्ट १० और १३ के तहत ट्रायल चल रहा है और यहां छोटे मोटे मामले प्रतिबंध के बाद सिमी को पोस्टर, पेम्पलेट बांटना, प्रतिबंध के खिलाप* नारेबाजी करने जैसे है तथा जयपुर बम ब्लास्ट २००८ में गिरप*तार शहबाज हुसैन पर भी पुलिस द्वारा लिया गया स्टेट मेंट के आधार पर केस चल रहा है जो कि निराधार है और वही दस्तावेज यहां पेश किये।
अख्तर के मुताबिक यह सिर्प* एक टाइम पास है और राजनीति के तहत यह कोर्ट की कार्यवाही की जा रही है। २६ मई को कलकत्ता में सुनवाई होनी है जहां वेस्ट बंगाल और मध्यप्रदेश के मामलों मे गवाही और सुनवाई होगी। यह जन सुनवाई ३ प*रवरी २०१२ से शुरू हुई जिसका पै*सला २ अगस्त को या उसके पहले आयेगा तथा तभी तय होगा कि सिमी पर प्रतिबंध जारी रहे या नहीं।
इधन जनसुनवाई के दौरान सुनवाई कर रहे अधिकारियों ने अधिकृत तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।