बदमाशों ने किया चैन लूटने का प्रयास
उदयपुर .बडीसादडी-मावली के बीच चलने वाली रेल में हुआ हादसा
घायल महिला को अहमदाबाद ले गए परिजन
रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रही थी
बडीसादडी मावली के बीच चलने वाली रेल के डिब्बे में चार बदमाशों ने मिलकर चलती ट्रेन में चाकू की नोक पर महिला यात्री के गले से दो तोला सोने की चैन झपट कर महिला को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिससे महिला यात्री बुरी तरह घायल हो गई। ट्रेन के डिब्बे में सवार अन्य यात्रियों ने हिम्मत दिखा कर तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा।
रेलवे पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि चारों बदमाश कानो$ड रेलवे स्टेशन से बडीसादडी आ रही ट्रेन में सबसे पीछे वाले डिब्बे में चढे। इस डिब्बे में ज्यादा भीड होने से चारो बदमाश डिब्बे के दरवाजे पर दो-दो की संख्या में खडे हो गये। ट्रेन जब बांसी-बोहेडा रेलवे स्टेशन से बडीसादडी की तरफ आगे बढी तो नाथद्वारा से बडीसादडी आ रही सुगना (५७) पत्नी चतरलाल डागलिया निवासी नाथद्वज्ञरा लघु शंका के लिये बाथरूम में गई। जब सुगना बाथरूम में घुसी उसी वक्त इन बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चैन झपटने की योजना बना डाली। ज्यों ही सुगना बाथरूम से बाहर निकली एक बदमाश ने सुगना की ठोढी पर चाकू रख गले में पहनी सोने की चैन झपटना चाहा। इस पर सुगना ने विरोध किया। इस पर अन्य बदमाशों ने सुगना को पकड लिया तथा एक बदमाश ने चैन झपट ली। इस छीना झपटी में सुगना की ठोढी पर चाकू लग गया जहां से खून बहने लगा। इस बीच अन्य यात्रियों ने हो-हल्ला मचा दिया। इससे बदमाशों ने सुगना को चलती र्टेन से धक्का दे दिया। सहयात्रियों में से एक ने महिला को गिरते देख तुरंत झंझीर खींच ट्रेन रूकवा दी। ट्रेन रूकते ही बदमाश कूदकर भागने लगे। बदमाशों को भागते देख अन्य यात्रियों ने पीछा कर तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। भीड ने मौके पर ही पकड में आये बदमाशों की धुनाई कर दी और गंभीर घायल सुगना को र्टेन में लेकर बडीसादडी पहुंचे। ट्रेन बडीसादडी प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही घटना की सूचना बडीसादडी पहुंच गई तथा स्थानीय रेलवे पुलिस ने तुरंत १०८ एम्बुलेंस को सूचित कर दिया। घायल महिला को १०८ एम्बुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। घायल सुगना के दो हाथों में फ्रेक्चर है तथा पांवों में भी चोट है। घायल सुगना की छोटी बहिन प्रेम पत्नी विजय कोठारी निवासी नाथद्वारा भी साथ ही यात्रा कर रही थी। दोनों बहने शहर के कपासिया बाजार निवासी स्व. मोतीलाल मारू के घर विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने आ रही थी। घायल सुगना के परिजन सुगना को अहमदाबाद ईलाज हेतु लेकर रवाना हो गये। संयोग की बात यह रही कि आज इसी ट्रेन में मावली रेलवे थाना के थानाधिकारी सत्यनारायण वैष्णव भी बडीसादडी किसी प्रकरण की तफतीश में आ रहे थे। जिन्होंने मौके पर ही भीड द्वारा दबोचे गये तीनों बदमाशों के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन बरामर कर तीनों को पुलिस हिरासत में ले लिया। बाद में रेलवे थाना प्रभारी सत्यनारायण वैष्णव ने यहां रेलवे चौकी पर जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गये बदमाश राहुल पुत्र बाबूलाल हरिजन निवासी कानोड, फारुख रूख पुत्र मुराद हुसैन निवासी कानोड तथा चेतन पुत्र भेरूलाल हरिजन निवासी कानोड है। फरार होने वाले युवक का नाम बिट्टू मुसलमान निवासी कानोड होने की जानकारी दी गई है। रेलवे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। रेलवे पुलिस ने यहां आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर तीनों बदमाशों को गिरफतार कर मावली के लिए रवाना हो गई है।