उदयपुर, पुलिस सूत्रों के अनुसार घंटाघर थाने में डयूटी पर तैनात संतरी भीम ङ्क्षसह शनिवार रात में लालघाट होटल जैवाणा हवेली निवासी यशवर्धन ङ्क्षसह पुत्र वीरेन्द्र ङ्क्षसह राणावत को शौच करने के लिए बैरक से बाहर निकाल उसे शौचालय की तरप* ले गया। इस दौरान संतरी को धक्का देकर यशवर्धन पुलिस अभिरक्षा से प*रार हो गया। इस पर संतरी ने उसके खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया। आरोपी के खिलाप* न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग क्रम दो ने नगर परिषद एक्ट प्रकरण में आरोपी के खिलाप* गिरप*तारी वारंट जारी किया था। इस पर पुलिस ने उसे गिरप*तार कर बैरक मे बंद कर दिया था।
राजकार्य का प्रकरण दर्ज : सलूम्बर थानान्तर्गत देवगां निवासी हाल जयदाय विभाग गींगला के हेल्पर शंकर लाल पुत्र मावा जी प्रजापत ने गींगला निवासी भंवर लाल पुत्र कस्तूरचंद जैन के खिलाप* मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण पुलिस में दर्ज करवाया कि रविवार सवेरे डयूटी के दौरान खराब नल ठीक करने के विवाद में आरोपी ने मारपीट की।
जेल भेजा : सुखेर थाना पुलिस ने लेन देन के विवाद में शनिवार दोपहर नांदेश्वर कालोनी स्थित मकान में घुस कर बाहर पैं*क कर सुनिल, अनिल मोर्य पर प्राणघातक हमला करने के आरोपी सज्जननगर रोड निवासी ओम प्रकाश जोशी, रानी रोड निवासी जयदश ङ्क्षसह, डाकन कोटडा निवासी भीम ङ्क्षसह, हर्षनगर निवासी पंकज पालीवाल, वाडा निवासी डालू नाथ को तथा सूरजपोल थाना पुलिस ने गत दिनों टाउनहाल परिसर में पंचायत मिटिंग के दौरान प्राणघातक हमला करने के आरोपी हरिजन बस्ती निवासी प्रकाश हरिजन, रविन्द्र व रवि हरिजन को गिरप*तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया।
इसी तरह गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरप*तार सांगला निवासी नरेश उर्प* नारू, नाई निवासी मोहन मीणा व काया निवासी हकरा मीणा को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया।