नाराज़ ग्रामीण track पर बैठे, यूआईटी सर्किल पर तड़के 3:30 बजे तक डट कर काम किया || Udaipur Post Bulletin || 07-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – मावली और बड़ी सादड़ी रेलवे लाइन के बीच पटरियों पर बैठे, गांव के रास्ते में पुलिया नहीं बनने से थे नाराज

खबर 2 – 22 केन्द्राें पर 26832 में से 11308 ने दी परीक्षा, कोराेना-नकल का एक भी केस नहीं

खबर 3 – यूआईटी सर्किल पर तड़के 3:30 बजे तक डटे रहे इंजीनियर, 75 फीसदी काम पूरा

खबर 4दिवाली पर महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश नहीं, 18 फीट दूर से कर सकेंगे दर्शन, अन्नकूट पर महा प्रसादी भी नहीं होगी

खबर 5 हज-2021 के लिए 10 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 26 जून को पहली फ्लाइट की तैयारी

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – मावली और बड़ी सादड़ी रेलवे लाइन के बीच पटरियों पर बैठे, गांव के रास्ते में पुलिया नहीं बनने से थे नाराज

Udaipur. जिले के कनोड़ में शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर बैठ गए। जो रेलवे द्वारा गांव में जाने के लिए पुलिया का निर्माण नहीं करवाने से आक्रोशित थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। इस दौरान कानोड़ के तहसीलदार रामनिवास मीणा भी मौके पर मौजूद रहे। लोगों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, लोग पुलिया निर्माण की मांग पर अड़े हैं।जानकारी अनुसार, गांव खेताखेड़ा के ग्रामीण सुबह रेल पटरियों पर जा बैठे। जिसके साथ ही सैकंडों गांव वाले रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने पहुंचे। ग्रामीण मावली और बड़ी सादड़ी रेलवे लाइन के बीच पटरियों पर बैठ गए।वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक वल्लभनगर रणधीर सिंह भिंडर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरदम किसानों के साथ था साथ हूं साथ रहूंगा। जिसके साथ ही उन्होंने मौके से रेल्वे एक्सईन सुनील दत को फोन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द खेताखेडा के ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाए।

 

खबर 2 –  22 केन्द्राें पर 26832 में से 11308 ने दी परीक्षा, कोराेना-नकल का एक भी केस नहीं

Udaipur. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार काे दूसरी पारी के बाद ट्रैफिक जाम ने मानो शहर का भी इम्तिहान ले लिया। सुबह 9-11 बजे की पारी में 19.73 प्रतिशत उपस्थिति रही ताे हालात ठीक-ठाक रहे। दाेपहर 3-5 बजे पारी में 64.54 प्रतिशत अभ्यर्थी आए। इस पेपर के बाद जब यह हुजूम सड़कों पर उतरा तो चौराहों, मुख्य मार्गों पर जाम लगते रहे।करीब दो घंटे तक वाहन रेंग-रेंग कर चले। सुबह की पारी में पंजीकृत 13 हजार 416 में से दो हजार 648 और दूसरी में 13 हजार 416 में से 8660 उपस्थित रहे। शहर के 22 केंद्रों पर एक भी काेराेना पाॅजिटिव अभ्यर्थी नहीं मिला। सेंट एंथनी स्कूल सेंटर पर दो अभ्यर्थियाें काे आइसाेलेशन वार्ड में बिठाया गया। दाेनाें पारियाें में नकल का भी कोई मामला सामने नहीं आया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुबह की पारी में दूसरे राज्याें के पंजीकृत अभ्यर्थियाें की संख्या ज्यादा थी। इसलिए अनुपस्थिति ज्यादा रही। कुछ अभ्यर्थी हरियाणा से आए थे। इन्हीं केंद्रों पर शनिवार-रविवार को भी दो पारियों में पेपर होंगे। इनमें भी 13-13 हजार अभ्यर्थी नामांकित हैं।परीक्षा के बाद कुछ युवक केन्द्राें के बाहर ऑटाे या टैक्सी से बैठे ताे कई पैदल निकले। साधन की तलाश में अभ्यर्थियों की आवाजाही बढ़ने से उदियापाेल, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाम के हालात बने। पंचवटी क्षेत्र में डेढ़ घंटे छोटे वाहन जैसे-तैसे निकले। कारों और बड़े वाहनों को रास्ता बदलना पड़ा। जाम की एक वजह यह भी भी कि यूआईटी सर्किल पर निर्माण के चलते इस रूट के वाहन भी डायवर्ट हो गए।

 

खबर 3 – यूआईटी सर्किल पर तड़के 3:30 बजे तक डटे रहे इंजीनियर, 75 फीसदी काम पूरा

Udaipur. दीपावली पर्व काे देखते हुए अब यूआईटी सर्कल काे सुधारने के लिए चल रहा काम और तेज कर दिया है। यूआईटी इंजीनियर दिन-रात इस काम काे पूरा करने में जुटे हुए हैं। एसई संजीव शर्मा की मॉनिटरिंग में कार्यवाहक एक्सईएन विमल मेहता, जेईएन निर्मल सुथार, ओम प्रकाश कुमावत और महेंद्र बर्फा काे दाे पारियाें में तैनात किया गया।शुक्रवार सुबह 3.30 बजे तक काम जारी रहा। कुछ देर आराम के बाद ठेकेदार की टीम शुक्रवार दिनभर सर्कल काे सुधारने में लगी रही। सचिव अरूण हसीजा ने बताया कि मुख्य सर्कल पर सीसी करने और ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने का 75 फीसदी काम हाे चुका है और सर्कल की एप्रोच राेड बनाने का काम शुरू कर दिया है। दीपावली से पहले ट्रैफिक शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

खबर 4 – दिवाली पर महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश नहीं, 18 फीट दूर से कर सकेंगे दर्शन, अन्नकूट पर महा प्रसादी भी नहीं होगी

Udaipur. शहर में भट्टियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दीपावली के मौके पर भक्ताें काे मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा साथ ही अन्नकूट के दाैरान हाेने वाली महाप्रसादी भी नहीं हाेगी। महालक्ष्मी पूजन के विशेष कार्यक्रम के दौरान भक्त 18 फुट की दूरी से दर्शन कर सकेंगे, जबकि हर बार मंदिर परिसर में प्रवेश के दाैरान भक्ताें काे 5 फुट की दूरी तक प्रवेश की अनुमति रहती है। हालांकि भक्ताें काे दर्शन लाभ के लिए मंदिर के बाहर राेड पर ही कतार में लगना हाेता है। साथ ही भक्त ऑनलाइन दर्शन भी कर सकेंगे। श्रीमाली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण गोपाल दुर्गावत ने बताया कि काेराेना संक्रमण के चलते मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्थाएं रहेगी। मंदिर के बाहर सड़क से ही लाेग दर्शन कर सकेंगे, परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस दौरान एहतियात के लिए मंदिर के गेट पर पारदर्शी कांच लगाया जाएगा। मंदिर में पिछले 1 महीने से दर्शन खुले हैं, लेकिन हर साल दिवाली पर बड़ी संख्या में भक्ताें अाने की वजह से यह निर्णय किया है।चार दिन के महोत्सव के दौरान 6 घंटे लाइन में लगने के बाद हो पाते हैं दर्शन मंदिर में हर साल एकादशी से कार्यक्रम शुरू हाेते हैं। चतुर्दशी काे अन्नकूट में महाप्रसादी हाेती है। इस बार प्रसादी वितरण नहीं होगा। ट्रस्टी ने बताया कि हर साल की तरह भोग सामग्री में दो दर्जन व्यंजन होंगे, लेकिन प्रसादी वितरण नहीं होगा। दीपावली पर रात 12 बजे से ही लाइन शुरू हाे जाती है। छह घंटे इंतजार के बाद दर्शन हो पाते हैं।हर बार की तरह इस बार भी सजावट और शृंगार में नहीं हाेगी काेई कमी काेराेना के चलते मंदिर में प्रवेश ताे नहीं मिलेगा लेकिन हर बार की तरह मंदिर के शृंगार और सजावट में कोई कमी नहीं रहेगी। हर साल मंदिर में माता को करीब 5 लाख के आभूषणाें का शृंगार किया जाता है। श्रीमाली समाज की कुलदेवी होने के चलते मंदिर में श्रीमाली समाज की ओर से साज-सजावट होती है। दीपोत्सव पर जगदीश चौक से रंग निवास तक भट्टियानी चौहट्टा तक विद्युत सज्जा हाेती है। मंदिर ऐतिहासिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, मंदिर का निर्माण करीब 400 साल पहले महाराणा जगत सिंह के समय में हुआ था। महालक्ष्मी की प्रतिमा भीनमाल से लाए थे।

 

खबर 5 – हज-2021 के लिए 10 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 26 जून को पहली फ्लाइट की तैयारी

Udaipur. हज यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हाेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर रहेगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा-2021 के लिए एक्शन प्लान जारी किया है। एक्शन प्लान के मुताबिक 26 जून से हज यात्रा शुरू होगी। यात्रा के लिए चयनित होने के बाद 1 जनवरी तक मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा। वहीं, इस साल हज यात्रा के लिए चयनितों को फिर से आवेदन करना होगा। उदयपुर शहर से 125 सहित संभाग से 365 चयनित यात्री शामिल थे। जिला हज कमेटी संयोजक जहीरुद्दीन सक्का ने बताया कि इस बार कोरोना की वजह से यात्रा रद्द होने के बाद चयनितों को हज की राशि रिटर्न कर दी थी। कमेटी के निर्देश पर उन्हें फिर से आवेदन करना होगा।

यह रहेगा हज यात्रा का शेड्यूल

  • 2021जनवरी में निकाली जाएगी लाॅटरी
  • 1मार्च को पहली किश्त जमा करानी हाेगी
  • अप्रैल के अंत तक राशि का पूरा भुगतान।
  • 26जून से फ्लाइट की उड़ान शुरू हाेगी।
  • 13जुलाई को रहेगी अंतिम उड़ान।
  • 30जुलाई से शुरू होगी रवानगी।
  • 14अगस्त को रवानगी की आखिरी उड़ान।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/kafU6Gpq_ks

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...