नर्सेज कर्मचारियों को बकाया सैलरी को लेकर प्रदर्शन – तेज़ रफ़्तार ने ली जान || Wagad Post Bulletin || 05-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – मेडिकल कॉलेज के नर्सेज कर्मचारियों को बकाया सैलरी दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

खबर 2 राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने धर्म कोड मैं आदिवासी कॉलम जोड़ने को लेकर कलेक्टर को सौंपा  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

खबर 3डूंगरपुर जिले में भी पुलिस विभाग की ओर से 6 से 8 नवम्बर तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी आयोजित

खबर 4डूंगरपुर में रफ्तार ने ली जान,बाइक सवार दो युवक पुल से 50 फीट नीचे गिरे, एक की मौत; खाट के सहारे बाहर    निकाला गया

खबर 52 नकली ब्रांड मिले,बिछीवाड़ा का न्यू सती जोधपुर मिष्ठान और रामदेव किराणा स्टोर का सैंपल फेल

खबर 6जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख व पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार की खर्चं सीमा तय

………………………………………………………………………………………………………

 

खबर 1 – मेडिकल कॉलेज के नर्सेज कर्मचारियों को बकाया सैलरी दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Udaipur. डूंगरपुर जिले की नर्सज एसोसिएश ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 105 नर्सेज पिछले दो महीनों से सैलरी नहीं मिली है जिससे नर्सेज कर्मियों की आर्थिक स्थिति पर संकट आ गया है। ऐसे में लोन और किस्तों का भुगतान करने में भी परेशानी आ रही है। वही दीपावली आ रही है पर ऐसे में त्योहार को देखते हुए सैलरी जल्द ही दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।  वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन लगाकर जल्द से जल्द कर्मचारियों को सैलरी की भुगतान करने की बात कही जिस पर प्रिंसिपल ने 2 दिन के अंदर सैलरी देने बात कहीं। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बंसीलाल कटारा ने कहा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सैलरी भुगतान करने की बात कही प्रिंसिपल कहना है अटेंडेंस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है ऐसे में दिवाली के त्योहार पर वेतन रोकना कर्मचारियों के लिए काली दिवाली करने जैसा है।

 

खबर 2राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने धर्म कोड मैं आदिवासी कॉलम जोड़ने को लेकर कलेक्टर को सौंपा  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Udaipur. डुंगरपुर राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने गुरुवार को कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय आदिवासी  छात्र संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश डामोर ने बताया कि 12 सूत्री मांगों में आदिवासी जाति का अलग से कोड आवंटित हो और अनुसूचित जनजाति के लिए निर्गत होने वाली जाति प्रमाण पत्रों से धर्म का कॉलम उठाया जाए क्योंकि जाति कोई भी हो सकती है वह किसी भी धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र है.विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान जिला संयोजक दिनेशचंद्र ताबियाड , रमेश , पंकज डामोर,  दीपक डामोर, धनराज खिराड़ी ,प्रवीण मोरी आदि मौजूद रहे।

 

खबर 3डूंगरपुर जिले में भी पुलिस विभाग की ओर से 6 से 8 नवम्बर तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी आयोजित

Udaipur. डूंगरपुर जिले में भी पुलिस विभाग की ओर से 6 से 8 नवम्बर तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होगी | इधर परीक्षा को लेकर डूंगरपुर पुलिस ने अपनी तैयारिया पूर्ण कर ली है | इधर परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर एसपी कालूराम रावत ने गुरुवार को पुलिस लाइन के साईं सभागार में पुलिस अधिकारियो की बैठक ली |  बैठक में एसपी ने बताया की जिले में अन्य जिलो से 20 हजार 656 अभ्यर्थी परीक्षा देने आयेंगे | इन अभ्यर्थियों के लिए जिले में परीक्षा को लेकर 5 केंद्र बनाए गए है जो की डूंगरपुर शहर में ही है | जिसमे किशनलाल गर्ग स्कूल, महारावल स्कूल, श्रीनाथ कॉलेज, नोबल्स कॉलेज व शिवनारायण चोबीसा कॉलेज केंद्र शामिल है | एसपी ने बताया की दो पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियो की परीक्षा केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मशीन व थम्ब इम्प्रेशन से ली जायेगी | एसपी रावत ने सभी पुलिस अधिकारियो से परीक्षा को लेकर जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए निर्देशित किया |

 

खबर 4डूंगरपुर में रफ्तार ने ली जान,बाइक सवार दो युवक पुल से 50 फीट नीचे गिरेएक की मौतखाट के सहारे बाहर    निकाला गया

Udaipur. जिले के सरोदा में बुधवार सुबह करीब 5 बजे बाइक सवार दो युवक पुल से 50 फीट नीचे गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। दोनों सामलिया से सरोदा स्थित जिम जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। बाइक कराड़ा मोड़ पर बने नहर के पुल की रेलिंग से टकरा गइ। इससे बाइक अनियंत्रित होकर घिसटती चली गई। दोनों युवक उछलकर पुल से करीब 50 फिट नीचे गिर गए। इस दौरान आसपास के लोग व मॉर्निंग वॉक करने आए लोगो की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। लोगों ने इसकी सूचना परिजन व पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों युवकों को खाट में रस्सी बांध कर लोगों की सहायता से दोनों युवकों को बाहर निकाला।दोनों युवकों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सागवाड़ा ले जाया गया। इस दौरान 28 साल के प्रतीक पिता मांगीलाल पंड्या की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक महक पुत्र जयेंद्र त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल है। उसे सागवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में मारे गए प्रतीक की शादी दो साल पहले ही हुई थी। उनका 6 माह का एक बेटा है। बीती रात ही पत्नी ने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। तेज रफ्तार व अनियंत्रित बाइक ने उसके सुहाग को छिन लिया। वहीं, मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र भी है, दीपावली से पूर्व घर का चिराग बुझने से परिवारजन सदमे में हैं।

 

खबर 52 नकली ब्रांड मिले,बिछीवाड़ा का न्यू सती जोधपुर मिष्ठान और रामदेव किराणा स्टोर का सैंपल फेल

Udaipur. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अब तक लिए गए 34 सैंपलों में से 8 की रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनमें से चार सैंपल फेल हो गए है। इनको अमानक माना गया है। बिछीवाड़ा के न्यू सती जोधपुर मिष्ठान भंडार से लिया गया मावा पेड़ा का सैंपल और बिछीवाड़ा पटवार मंडल के सामने स्थित रामदेव किराना स्टोर से हरिओम ब्रांड का डबल फिल्टर मूंगफली का तेल अमानक पाया गया है। साथ ही डूंगरपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित मैसर्स मानव गारमेंट्स से लिया गया रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं बिछीवाड़ा के पटवार मंडल के सामने स्थित मै. रामदेव किराणा स्टोर से अग्रवाल ब्रांड की नमकीन का सैंपल लिया गया, जिसमें फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड ब्रांड की नमकीन बेची जा रही थी। चारों प्रतिष्ठान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद सहाय गुर्जर ने बताया कि बुधवार को 8 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इसमें 4 सैंपल मानक स्तर के पाए गए हैं, जबकि 2 सैंपल अमानक तथा 2 सैंपल मिथ्या छाप पाए गए हैं। बिछीवाड़ा के जिस मिष्ठान भंडार का मावा पेड़ा का सैंपल अमानक पाया गया है। उसमें फफूंद लगी पाई थी। टीम ने निरीक्षण के दौरान मावे के पेडो़ं को मिलावटी प्रतीत होने पर सैंपल लेने के बाद बचे हुए को मौके पर ही नष्ट करा दिया था। इन चारों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। अनुसंधान पश्चात जिम्मेदारों के विरूद्ध न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर के समक्ष प्रकरणों को प्रस्तुत किया जाएगा। मिथ्या छाप खाद्य पदार्थ के प्रकरणों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 52 के तहत उत्तरदायी व्यक्तियों पर अधिकतम 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। अमानक खाद्य सामग्री पाए गए।

 

खबर 6जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख व पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार की खर्चं सीमा तय

Udaipur. राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी कर वाहन, लाउड स्पीकर के उपयोग, कट आउट होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनरों के प्रदर्शन के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए अधिकतम खर्च सीमा एवं व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख रुपए व पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए खर्च करने की सीमा तय की गई है। खर्चं व लेखा प्रस्तुुत करने की अन्तिम तिथि 23 दिसंबर 2020 तक रखी है। समस्त निर्वाचन व्यय लेखा प्रारूप-क में मूल वाउचरों के साथ प्रस्तुत करेंगे। जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार-उम्मीदवारों व्यय लेखा परियोजना अधिकारी लेखा कक्ष, जिला परिषद कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उम्मीदवार संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थापित उम्मीदवारों व्यय लेखा प्रकोष्ठ पर प्रस्तुत करेंगे। निर्धारित समयावधि में लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 22 (क) के अंतर्गत कार्यवाही होगी। उम्मीदवार व्यय लेखा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के संबंध में जिला स्तर पर कर्मचारियों कनिष्ठ लेखाकार रोशन जोशी मो. 9929547361, कनिष्ठ लेखाकार किशोर कुमार मो. 7296873204 से संपर्क कर सकते हैं।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/lMJ61PcXR3E

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

(CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

(CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...

Find the right match for you

Find the right match for youIf you are considering...

Get prepared to take your love life to the next level with “a local naughty

Get prepared to take your love life to the...