Headlines :-
खबर 1 – मनरेगा के कार्य विद्यालय स्टेज निर्माण में ग्राम पंचायत बाबा की बार के श्रमिकों को कार्य के दौरान आईपीई ग्लोबल लिमिटेड द्वारा हुआ राजपुष्ट कार्यक्रम
खबर 2 – किसान बिल के मुद्दे को कांग्रेस उठाएगी पंचायतराज चुनाव में
खबर 3 – आसपुर में भी हुआ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
खबर 4 – बिजली बिल के 4.45 करोड़ बकाया, अब काटेंगे कनेक्शन
खबर 5 – पहली बार बाइक पर दूध बेचने वालों से भी लिए दूध और छाछ के सैंपल
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – मनरेगा के कार्य विद्यालय स्टेज निर्माण में ग्राम पंचायत बाबा की बार के श्रमिकों को कार्य के दौरान आईपीई ग्लोबल लिमिटेड द्वारा हुआ राजपुष्ट कार्यक्रम
Udaipur. मनरेगा के कार्य विद्यालय स्टेज निर्माण में ग्राम पंचायत बाबा की बार के श्रमिकों को कार्य के दौरान आईपीई ग्लोबल लिमिटेड द्वारा राजपुष्ट कार्यक्रम हुआ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने अभियान में विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो और आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के सहयोग से पुरे ज़िले में ज़िम्मेदारी अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के पति, सास, ससुर, पिता और परिवार के सदस्यों को स्वस्थ और हष्टपुष्ट शिशु के जन्म के लिए गर्भवती महिला की देखभाल के तरीको, खानपान की आदतों, नियमित स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच और आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रतिमाह वजन की जाँच की आवश्यकता की जानकारिया दी गयी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के बारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया की मातृ वंदना योजना में प्रथम बार की गर्भवती महिला को योजनान्तर्गत सरकार द्वारा पोषक तत्वों के उपयोग हेतु आर्थिक लाभ दिया जाता है और गर्भावस्था के दौरान पोषण की जरूरतों और प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में सभी सदस्यों को गर्भवती महिला को जाँच हेतु केंद्र पर ले कर जाने, पोषक तत्वों के उपभोग, स्वास्थ्य केंद्र पर ही प्रसव करवाने और माँ और शिशु के सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया और कार्यक्रम संबंधित वीडियो प्रदर्शित भी किया गया। साथ ही कोविड-19 से बचाओ और मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की भी शपथ ली कार्यक्रम में मेट मोहनलाल राणा व 30 महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।
खबर 2 – किसान बिल के मुद्दे को कांग्रेस उठाएगी पंचायतराज चुनाव में
Udaipur. केंद्र सरकार की किसान विरोधी बिल पर हस्ताक्षर अभियान के डुंगरपुर जिला प्रभारी पुर्व विधायक बड़ी सादड़ी प्रकाश चौधरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आसपुर क्षेत्र की मीटिंग रखी गई जिसमें अधिक से अधिक किसानों को हस्ताक्षर कर फार्म प्रत्येक पंचायत स्तर के ब्लॉक में जमा कराए।साथ ही पंचायत चुनाव का आगाज किया किया गया पंचायती राज चुनाव आसपुर प्रभारी रतनदेवी भराड़ा, जगदीश पंडया, उर्मिला अहारी, सुरमाल परमार ने सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव में पार्टी को जिताने का आव्हान किया।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करनसिह ने कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप टिकिट वितरित करने की बात कही। पुर्व विधायक राइया मीणा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव में जीत हासिल करने की बात की,कमल मेहता,वालजी भाई,पुर्व प्रधान नाथु भाई ने सभा को सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राइया मीणा ने की संचालन संगठन महामंत्री मणीलाल जोशी ने किया।आभार गोतमसिह ने किया सभा के बाद कांग्रेस के आसपुर क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहनजी सेवक व सागवाड़ा क्षेत्र के वरिष्ठ दिलीपजी सेठ के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रखा गया।इस अवसर पर दिग्पालसिह टोकवासा,लक्ष्मण बंजारा प्रवीण कोठारी सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
खबर 3 – – आसपुर में भी हुआ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
Udaipur. सरकार की ओर से अभियान को लेकर अजमेर से विशेष ड्यूटी पर लगाए गए फूड इंस्पेक्टर गोविन्द साय गुजर व निलेश खाट आसपुर एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा आसपुर पुलिस की टीम की मौजूदगी में मिष्ठान भंडार से मावा पेड़ा ओर दुकानों से तेल का सैंपल ओर अभियान के तहत खाद्य पदार्थो की सेम्पल लिए| अजमेर से आये फूड इंस्पेक्टर ने बताया की डुंगरपुर, बिछीवाड़ा ओर सीमलवाड़ा के बाद आज आसपुर में आभियान के तहत ही सेम्पलिंग ली गई है| त्योहारी सीजन में उपभोक्ता को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले की इसकी सुनिश्चितता तय की जायगी |
खबर 4 – बिजली बिल के 4.45 करोड़ बकाया, अब काटेंगे कनेक्शन
Udaipur. डिस्काॅम के एमडी के सख्त निर्देश के बाद बुधवार से डूंगरपुर शहर सब डिवीजन की अाेर से रिकवरी अभियान शुरू हाे रहा है। एईएन याेगेश पंचाल ने बताया की डिस्काॅम के करीब 5210 से अधिक नियमित उपभाेक्ता ने अपने बिजली के बिल जमा नहीं कराए है। जिसमें सबसे ज्यादा झाैथरी पंचायत समिति क्षेत्र में एक कराेड़ 30 लाख, विकास नगर में 1 कराेड 10 लाख, पुराने शहर 1 कराेड़ 5 लाख अाैर नए शहर में 1कराेड़ की रिकवरी करनी है। इसके लिए चार टीमे बनाई गई। ये टीमे 500 रुपए से अधिक बकायत रखने वाले उपभाेक्ता के सीधे बिजली का कनेक्शन विच्छेद करेंगी। उन्हाेंने बताया की पिछले लम्बे समय से रिकवरी काे लेकर कार्य किया जा रहा है।जिसमें अब राजस्व रिकवरी बढ़ती जा रही है। इसी काे ध्यान में रखते हुए अभियान के माध्यम से राेज का लक्ष्य तय किया गया है। इसी लक्ष्य के अाधार पर अब कनेक्शन काटे जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि बिल जमा करवाने के लिए काफी समय से इनसे आग्रह किया जा रहा है लेकिन अब कार्रवाई होगी।
खबर 5 – पहली बार बाइक पर दूध बेचने वालों से भी लिए दूध और छाछ के सैंपल
Udaipur. सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिले में भी टीम बनाकर लगातार जांच की जा रही है। बुधवार को भी दो टीमों का गठन कर अलग-अलग जगहों पर जांच की गई। जिसमें रसद विभाग की ओर से पेट्रोल पंपों की जांच की गई। वहीं दूसरी टीम ने दुकानों और दूध, छाछ के सैंपल लिए गए। जहां रसद विभाग की ओर से 4 पेट्रोल पंप जिसमें कॉलेज रोड पर स्थित प्रकाश फिलिंग स्टेशन, बांसवाड़ा एचपी फिलिंग स्टेशन कूपड़ा, प्रशांत ऑटोमोबाइल तलवाड़ा और उदार जी का पाड़ा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंपों की जांच की। प्रवर्तक निरीक्षक सोहन सिंह चौहान ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप सही पाए गए। जिसमें स्टॉक, माप अन्य तरह के कागजों की जांच की गई। जो बिलकुल सही पाई गई। वहीं दूसरी टीम ने दुकानों के साथ ही बाइक पर दूध छाछ बेचने वाले के यहां भी सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि 181 पर शिकायत के बाद उदयपुरा बड़ा में दूध बेचने वाले बाइक को रोका और उसके दूध के सैंपल लिए हैं। वहीं एक अाैर बाइक वाले से छाछ के भी सैंपल लिए गए। उसके अलावा बागीदौरा में स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से बर्फी और मेहता ब्रदर्स के यहां से घी के सैंपल लिए गए। जिनको जांच के लिए भेज दिए हैं।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/4nuEOmjD9Vs
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/