डूंगरपुर पुलिस लाइन मै मनाया पुलिस शहीद दिवस , वागड़ की साक्षी बनी एलीट मिस राजस्थान 2020 || Wagad Post Bulletin || 21-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – 55 साल पहले टॉकिज की स्वीकृति अब बन रहा व्यावसायिक काॅम्पलेक्स , भूउपयोग परिवर्तन शुल्क जमा नहीं कराने पर नगर परिषद ने दिया नाेटिस

खबर 2 – पेपरलेस हुआ डाक विभाग,कोई दस्तावेज नहीं, सिर्फ आधार नंबर से खाता खोल रहा डाक विभाग 

खबर 3 – डुंगरपुर जिला पुलिस लाइन में बुधवार  को मनाया  पुलिस शहीद दिवस ,शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

खबर 4 – वागड़ की साक्षी ने लहराया परचम, सांतवें सीजन में बनी एलीट मिस राजस्थान 2020

खबर 5 – नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बेटी जन्मी, अब मां-बच्ची व आरोपी का डीएनए टेस्ट होगा

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – 55 साल पहले टॉकिज की स्वीकृति अब बन रहा व्यावसायिक काॅम्पलेक्स , भूउपयोग परिवर्तन शुल्क जमा नहीं कराने पर नगर परिषद ने दिया नाेटिस

Udaipur. जिले के लाेगाें के लिए मनोरंजन का केंद्र रही शहर की पुरानी टॉकिज विनोद टॉकिज अब टूट चुकी है। अब इस जगह पर मल्टीप्लेक्स और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन कॉॅम्प्लेक्स निर्माण कर नगर परिषद काे राजकोष का नुकसान हाे रहा है। क्‍योंकि मालिकों द्वारा भू उपयोग परिवर्तन की शुल्क नगर परिषद काे जमा नहीं कराई है। इस कारण हाल ही में नगर परिषद आयुक्त ने मालिक लता पत्नी श्यामसुंदर चेलावत, विशाल पुत्र श्यामसुंदर चेलावत के नाम नोटिस जारी कर शुल्क अदा करने काे कहा है।आयुक्त ने 7 दिन में नोटिस का जवाब मांगा है। कॉॅम्प्लेक्स निर्माण की स्वीकृति जयपुर से जारी की गई है। आयुक्त ने जारी नोटिस में बताया कि प्रावधान के तहत सीनेमा निर्माण के लिए आवंटित किया था। इसके लिए दस्तावेज पट्टा और विक्रय पत्र पेश किए हैं, लेकिन पार्टी द्वारा उस भूखंड पर बहुमंजिला व्यावसायिक कॉॅम्प्लेक्स मय मल्टीप्लेक्स बनाया जा रहा है।कॉम्प्लेक्स मालिक विशाल चेलावत का कहना है कि क्रय की गई जमीन व्यावसायिक फ्री होल्ड की जमीन है। जमीन का मास्टर प्लान में भी उपयोग व्यावसायिक है। वर्तमान में सिनेमा की जगह मल्टीप्लेक्स मय दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जमीन निष्पादन नियम 1974 लागू हाेने से पहले खरीदा गया था। भू उपयोग परिवर्तन नियम 2010 के नियम लागू नहीं हाेते हैं। निर्माण स्वीकृति के समय परिषद द्वारा निर्धारित सभी शुल्क जमा करा दिए हैं

खबर 2 – पेपरलेस हुआ डाक विभाग,कोई दस्तावेज नहीं, सिर्फ आधार नंबर से खाता खोल रहा डाक विभाग

Udaipur. डाक विभाग के कर्मचारी अब घर-घर जाकर बचत खाता खोल रहे हैं। इसके लिए अभियान भी शुरू किया है। इस अभियान के तहत डाक विभाग डाकघर में आने वाले ग्राहकों को तो यह खाता खुलवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं। साथ में पोस्टमैन स्टाफ भी डाक वितरण के साथ-साथ ये बचत बैंक के भी खाते खोलने का कार्य कर रहे हैं।खाता खोलने की सारी प्रकिया पेपरलेस है। इसलिए खाता खाेलने के लिए न फोटो चाहिए न किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कोई फोटो कॉपी चाहिए और न ही किसी भी प्रकार के हस्ताक्षर की आवश्यकता है। खाते केवल आधार नंबर से खोले जा रहे हैं।इस खाते में सामाजिक सुरक्षा की सभी प्रकार की पेंशन, गैस सब्सिडी, मनरेगा मजदूरी का पैसा, विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप आदि भी जमा हो सकेगी। इसके लिए हर डाक विभाग को महीने का लक्ष्य दिया है। जिसमें बांसवाड़ा डाक विभाग को अक्टूबर में 28 हजार खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है। बचत खाता शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में रहने वाली जनता के लिए बहुत उपयोगी है।इस खाते से लेनदेन से जनता को गांव में ही बैंकिंग सुविधा मिल जाएगी वह भी बिना किसी फार्म के भरे व बिना किसी हस्ताक्षर, अंगूठा निशानी के। बैंकिंग सुविधा के लिए दूर दराज जाना नही पड़ेगा। खाते में न्यूनतम बैलेंस की कोई अनिवार्यता नहीं है। केवल 100 रुपए जमा करवा कर खाता खुलवा कर सारी बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी किसी भी डाकघर में अथवा अपने क्षेत्र में डाक वितरण के लिए आने वाले पोस्टमैन से संपर्क कर सकते हैं।डाक विभाग द्वारा खोले गए खाते के बाद ग्राहक को एक कार्ड दिया जाएगा। जिस पर खाता संख्या भी लिखी रहती है। इसके माध्यम से बचत बैंक के खाते खोलने के बाद ग्राहक अपने खाते से पानी, बिजली, टेलीफोन, मोबाइल रिचार्ज, डिश टीवी रिचार्ज, डाकघर आरडी, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि खाते की राशि घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से जमा कर सकेंगे। इस खाते से बैंक खाते में और बैंक खाते से राशि इस खाते में स्थानांतरित की जा सकेगी।

 

खबर 3 – डुंगरपुर जिला पुलिस लाइन में बुधवार  को मनाया  पुलिस शहीद दिवस ,शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

Udaipur. देश की सीमा की रक्षा में लगे सैन्य बलों के बलिदान की आपने कई कहानियां सुनी होंगी. लेकिन हमारे पुलिसकर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी किसी से कम नहीं है | डुंगरपुर जिला पुलिस लाइन में बुधवार  को  पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। समारोह के अवसर पर एसपी कालूराम रावत ने अमर जवान स्मारक पर शहीद हुए पुलिस के जवानों व अर्ध सैनिक बलो को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों ने अपनी गौरवशाली परंपराओं को निभाते हुए सदैव त्याग और कर्तव्य परायणता की भावना से कार्य किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश और जनता की सेवा के लिए त्याग एवं बलिदान की मिसाल कायम करने वाले जांबाज सिपाहियों से प्रेरित होकर जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। शहीदों के परिजनों के प्रति भी श्रद्धाभाव व्यक्त करते किया।

 

खबर 4 – वागड़ की साक्षी ने लहराया परचम, सांतवें सीजन में बनी एलीट मिस राजस्थान 2020

Udaipur. फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अब वागड़ क्षेत्र दमदार दस्तक देते हुए सिरमौर बनने जा रहा है। बांसवाड़ा जिले की परतापूर कस्बे की रहने वाली साक्षी जैन अपने हुनर एवं काबिलियत के दम पर फैशन व मॉडलिंग के क्षेत्र में एक विशेष मुकाम बनाया है। हाल ही में उदयपुर में आयोजित ’एलीट मिस राजस्थान 2020‘ की सातवें सीजन में उदयपुर से विजेता रही तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साक्षी का कहना है कि उसे यह कामयाबी अपने माता-पिता के आशीर्वाद एवं शो के निर्देशक मिस्टर गौरव गौर के श्रेष्ठ मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है। साक्षी का सपना है कि वह इस क्षेत्र में सतत आगे बढ़ते हुए वागड़ का नाम देश-दुनिया में रोशन करे। फिलहाल साक्षी फेमिना मिस इंडिया की तैयारी में जुटी हुई है।

 

खबर 5 – नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बेटी जन्मीअब मां-बच्ची व आरोपी का डीएनए टेस्ट होगा 

Udaipur. दानपुर थाना क्षेत्र में करीब एक नाबालिग ने सात माह पहले उसी के गांव के पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का करने मुकदमा दर्ज करवाया था। जो एक माह पहले ही दर्ज कराया है। इधर, पीड़िता ने मंगलवार को एमजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। दानपुर पुलिस अब चिकित्सा विभाग को मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता, नवजात व आरोपी का डीएनए टेस्ट लेने की तैयारी कर रही है। दानपुर थानाधिकारी जीवतराम मीणा ने बताया कि 11 सितंबर को दानपुर थाना क्षेत्र में पीड़िता की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी थी। अभी बच्चे व आरोपी का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने बाद ही कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को तलाश किया तो वो बाहर मजदूरी के लिए जाना बताया गया। वहीं आरोपी के परिजनों का कहना है कि जो आरोप लगाया वो झूठा है। पुलिस अब बच्चे और आरोपी का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...

Find the right match for you

Find the right match for youIf you are considering...

Get prepared to take your love life to the next level with “a local naughty

Get prepared to take your love life to the...