डूंगरपुर में बेटे ने की माँ की ह्त्या, आईपीएल में चल रहा है करोड़ों का सट्टा || Wagad Post Bulletin || 20-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – डूंगरपुर के देवसोमनाथ गाँव में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग माँ की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला आया सामने ,हत्या का मामला दर्ज ,पुलिस कर रही है पूछताछ

खबर 2 – नगर परिषद डूंगरपुर द्वारा चलाये जा रहे नो मास्क-नो एंट्री अभियान तहत नगर परिषद की टीम के द्वारा निकाली रैली

खबर 3 – अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ जिला डूंगरपुर ने प्रकाश हत्या काण्ड को लेकर आसपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खबर 4 – डूंगरपुर में गुजरात का महिला ठग गिरोह का कारनामा

खबर 5 – डूंगरपुर में आईपीएल पर लग रहा है करोड़ों का सट्टा

खबर 6 – बांसवाडा जिले के गढ़ी में 15 हजार की रिश्वत लेते चाैपासाग सचिव गिरफ्तार

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – डूंगरपुर के देवसोमनाथ गाँव में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग माँ की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला आया सामने ,हत्या का मामला दर्ज ,पुलिस कर रही है पूछताछ

Udaipur. डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ गाँव में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग माँ की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है | इधर घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को  हिरासत में ले लिया है | पुलिस के अनुसार दोवडा थाना क्षेत्र निवासी ३२ वर्षीय देवीलाल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था विवाद के बाद देवीलाल अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था | इस दौरान देवीलाल की माँ ने अपने बेटे देवीलाल को रोकने का प्रयास किया तो देवीलाल ने अपनी माँ के साथ भी मारपीट की | वही माँ से मारपीट करने पर देवीलाल की पत्नी अपने बच्चो के साथ अपने पीहर चली गई वही इसके बाद देवीलाल ने बड़ी बेहरमी से अपनी माँ की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गया | इधर जब मृतका का पति अपने घर लौटा था देखा की उसकी पत्नी लहुलुहान हालत में घर में पड़ी है | जिस पर मृतका के पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | वही आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने पूरी कहानी पुलिस को बया की | इधर पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुद किया वही हत्या का मामला दर्ज कर लिया है | इधर पुलिस हिरासत में लिए आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है |

 

खबर 2 – नगर परिषद डूंगरपुर द्वारा चलाये जा रहे नो मास्क-नो एंट्री अभियान तहत नगर परिषद की टीम के द्वारा निकाली रैली

Udaipur. कोरोना महामारी की भयावहता देखते हुए सावधानी ही बचाव है .इसीको आम जन को समझाते हुए नगर परिषद डूंगरपुर द्वारा चलाये जा रहे नो मास्क-नो एंट्री अभियान तहत नगर परिषद की टीम के द्वारा आज नए बस स्टैंड से गैप सागर की पाल तक रैली निकाली गई। नगर परिषद डूंगरपुर आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने  लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को जागरुक किया।  कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक मास्क ही बचाव का सबसे कारगर उपाय हैं। उन्होंने दुकानदारों को समझाते हुये कहा कि मास्क पहनकर नहीं आने वाले ग्राहकों को अपनी दुकान में प्रवेश नहीं देंवे। सभी मास्क पहने तो कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता हैं।और अगर ऐसा नहीं किया गया या लापरवाही बरती गयी तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा .

 

खबर 3 – अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ जिला डूंगरपुर ने प्रकाश हत्या काण्ड को लेकर आसपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Udaipur. प्रकाश सेवक की हडमतिया बटीकडा मार्ग पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा गला रेत कर हत्या करने वाले अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आने से सेवक समाज काफी आकोश में है और समाज को पुलिस के द्वारा हत्यारों को 10 दिन में अपराधी को गिरफतार करने का आश्वासन दिया मगर समय पुरा होने पर समाज के द्वारा पुलिस हत्यारों को जल्दी गिरफ्तार नहीं करती है तो आन्दोलन किया जायेगा  समाज के द्वारा प्रकाश सेवक आथिर्क  स्थिति कमजोर होने के कारण पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से आथिर्क राहत देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा व यथाशीघ्र हत्यारों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने की मांग रखी पुजारी सेवक अध्यक्ष मोतीराम सूरेश  कमल भाई मेहता वासु भाई जितेन्द्र दिनेश सेवक समाज के सभी लोग मौजूद रहे

 

खबर 4 – डूंगरपुर में गुजरात का महिला ठग गिरोह का कारनामा

Udaipur. कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनिया चौक में ज्वैलर्स की दुकान पर सोमवार शाम को दो महिलाएं सोने के नाक के कांटे लेने आई। इस दौरान बहाना बनाते हुए नाक के कुल आठ कांटे मुंह में छिपा दिए। ज्वेलर्स को मामला गड़बड़ लगने पर सीसीटीवी फुटेज चेक कर महिला से तीन कांटे निकलवाए। इसके बाद महिलाएं मौके से भागने की फिराक में थी। ज्वैलरी व्यापारी ने सजगता दिखाते व मौजूद लोगों ने दोनों महिलाओं को वहां से जाने नहीं दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, मुकेश श्रीमाल की सोनिया चौक पर दुकान है। शाम के समय दो महिलाएं सोने के नाक के कांटे लेने के लिए आई। इसके बाद महिलाएं सामान को लेकर गुमराह करती रही। सामान दिखाने के लिए इधर- उधर इशारा करती रही और सोने के कांटे को मुंह में छिपा दिया। इसके बाद व्यापारी की नजर महिला की हरकत पर गई। सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इस दौरान दोनों महिलाएं नाक के कांटे मुंह में रखती नजर आई। व्यापारी ने महिला से नाक के कांटे वापस लिए। इसके बाद वहां से भागने का प्रयास किया। इस पर आसपास लोगों की मदद से महिला को वहां पर रोके रखा। इधर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां पर महिला को हिरासत में लिया गया। दोनों के गुजरात निवासी होना बताया जा रहा है। पीड़ित की तरफ से पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर बाकी बचे कांटे जब्त करने का प्रयास कर रही है।

 

खबर 5 – डूंगरपुर में आईपीएल पर लग रहा है करोड़ों का सट्टा

Udaipur. क्रिकेट और फिर वो भी आईपीएल हो तो सट्टेबाजों की चांदी हो जाती है . क्यूँ की आईपीएल देखने वालों से ज्यादा र्मांच तो सट्टेबाजों का होता है . डूंगरपुर जिले में ये सत्ता पुरे जोरों पर चल रहा है . दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो  लाइव आंकड़ों व संभावनाओं के जरिए मोबाइल से लाखों रुपए दांव पर लग रहे हैं। हाल ही में सागवाड़ा पुलिस व साइबर सैल की कार्रवाई में 40 लाख रुपए से अधिक का हिसाब हाथ लगा है। रॉयल चैलेंजर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल्स चैलेंज बंगलौर के मुकाबले में सट्टेबाजी का खेल सामने आया है। यहां पर पकड़े गए सट्टे के नेटवर्क में स्थानीय लोगों के साथ अन्य लोगों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। सागवाड़ा पुलिस की जांच में हाथ लगी डायरी में लगाई वाली वाले व्यक्तियों के नाम संक्षिप्त कोड में लिखे होना बताया जा रहा है। पुलिस की तरफ से यह पता लगाया जा रहा है कि दो जगह की कार्यवाही में किन किन लोगों ने रुपए का दांव लगाया है। दरअसलक्रिकेट के सट्‌टे में जानकारी की गति बहुत मायने रखती है। मैच शुरू होते ही सट्‌टेबाज लगातार एक-दूसरे के टच में रहते हैं। बातचीत के लिए सोशल मीडिया एप का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह सुरक्षित होता है। सट्‌टा सिर्फ वास्तविक नतीजों पर ही नहीं होता बल्कि इसमें कई फैक्टर होते हैंजैसे एक ओवर में कितने रन आएकिस बॉलर ने कितने विकेट लिएचौके और छक्के कितने लगेखाली बॉल कितनी रहीं और रन आउट कितने हुए।

 

खबर 6 – बांसवाडा जिले के गढ़ी में 15 हजार की रिश्वत लेते चाैपासाग सचिव गिरफ्तार

Udaipur. बांसवाडा जिले के गढ़ी पंचायत समिति के चाैपासाग के ग्राम विकास अधिकारी अशाेक भट्ट काे साेमवार दाेपहर काे एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेने में शामिल पूर्व सरपंच अाैर माैजूदा सरपंच पति वाकावाड़ा निवासी हरिलाल मकवाना माैके से फरार हाे गया। उसकी तलाश में एसीबी की टीम ने सरपंच के घर पर भी दबिश दी लेकिन नहीं मिला। ग्राम विकास अधिकारी ने यह रिश्वत सीसी सड़क के 2 लाख के बकाया भुगतान पास करने की एवज में कुमजी का पारड़ा निवासी ठेकेदार लक्ष्मणसिंह चाैहान से से ली। दरअसल, ग्राम विकास अधिकारी ने 55 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 15 उसके खुद के अाैर 40 हजार सरपंच पति का कमीशन बताया था। फरियादी ठेकेदार ने एसीबी में इसकी शिकायत कर दी।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/NFOMbXIxq-I

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...

Find the right match for you

Find the right match for youIf you are considering...

Get prepared to take your love life to the next level with “a local naughty

Get prepared to take your love life to the...