Headlines :-
खबर 1 – जिसमें हुए थे पीले हाथ उसी चुनर से लगा ली फांसी, तीन माह पूर्व ही हुआ था विवाह
खबर 2 – महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन का स्थापना दिवस मनाया, 51 वर्ष पहले की थी शुरुआत
खबर 3 – चाैधरी रिलीव : निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद हुए रिक्त
खबर 4 – होटल लक्ष्मी विलास मामले की सुनवाई से हटे जस्टिस भाटी,
खबर 5 – बीएन विवि अध्यक्ष और रजिस्ट्रार को हटाने के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने किया प्रदर्शन
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – जिसमें हुए थे पीले हाथ उसी चुनर से लगा ली फांसी, तीन माह पूर्व ही हुआ था विवाह
Udaipur. कुरज में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका विवाह करीब तीन माह पूर्व ही हुआ था और जिस चुनर मे उसके हाथ पीले हुए थे उसी को फंदा बना खुदकुशी कर ली। सूचना लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पुलिस के अनुसार कुरज निवासी शंकरलाल रेगर ने कुंवारिया थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र तिलकेश की पत्नी अन्नू रेगर (21) उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। इसके बाद राजसमन्द वृताधिकारी गोपालसिंह भाटी, प्रशिक्षु वृताधिकारी नोपाराम भाकर, कुंवारिया थानाधिकारी पेशावर खान मय जाप्ते मौके पर पहुंचे व मुआयना कर मृतका विवाहिता के पीहर पक्ष के परिजनों को सूचना दी। बाद में पीहर पक्ष के लोगों के मौके पर पहुंचने के पश्चात पुलिस ने विवाहिता का शव फंदे से नीचे उतारा और रेलमगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवा शव पीहर पक्ष के परिजनों को सुपूर्द कर दिया। मृतका अन्नू का ससुर रविवार को सुबह खेत पर काम करने गया था, जबकि पति तिलकेश श्रमिकों को छोडऩे के लिए खेत पर निकला हुआ था। विवाहिता का जेठ फेक्ट्री पर काम के लिए गया था। जेठानी सुशीला छत पर खाना बना रही थी। सुबह करीब 8 बजे जेठानी छत से नीचे आई और मृतका को आवाज लगाई तो उसके कमरे का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खोलने से उसने खिड़की से देखा तो अन्नू फंदे पर लटकी हुई थी। इस पर उसने तत्काल परिजनों को सूचित किया।
खबर 2 – महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन का स्थापना दिवस मनाया, 51 वर्ष पहले की थी शुरुआत
Udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटबल फाउंडेशन का स्थापना दिवस मनाया गया। 51 साल पहले मानव कल्याण की सेवाओं के लिए महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना 1969 में महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ ने की थी। फाउंडेशन अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविंद सिंह मेवाड़ ने बताया कि मेवाड़ संस्थापक बापा रावल से गुरु महर्षि हारित राशि ने पीढ़ी-दर पीढ़ी मानव सेवा का संकल्प करवाया। इसका मेवाड़ वंश आज तक अनवरत निर्वहन कर रहा है। स्वतंत्रता के बाद मेवाड़ राज्य की जिम्मेदारियों और महाराणाओं के उत्तरदायित्वों के निर्वहन में स्थितियां प्रतिकूल होने लगी थी। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में मेवाड़ वंश के 1400 वर्षों के मान-सम्मान का भी प्रश्न खड़ा था, तब महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ ने फाउंडेशन की स्थापना की। फाउंडेशन प्रतिवर्ष देश-विदेश की विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों का सम्मान करता है ताकि युवा पीढ़ी इन विभूतियों की उपलब्धियों से प्रेरणा ले सकें।
खबर 3 – चाैधरी रिलीव : निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद हुए रिक्त
Udaipur. जाेधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त के पद पर तबादला हाेेने के एक दिन बाद कमर चाैधरी साेमवार काे निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद से रिलीव हाे गए। मेयर जीएस टांक और डिप्टी मेयर पारस सिंघवी की माैजूदगी मेें बाेर्ड बैठक कक्ष में चाैधरी काे शाम काे विदाई दी। उपायुक्त अनिल शर्मा, एसई मुकेश पुजारी के साथ ही पार्षद और निगम अधिकारी माैजूद थे। नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं हाेने और साेमवार काे रिलीव हाेने के समय चाैधरी ने किसी काे चार्ज नहीं साैंपा हैं। ऐसे मेें फिलहाल निगम ऐयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी के दाे अहम पद रिक्त हाे गए हैं। कयास लगाए जा रहे है कि इन दाेनाें पदाें पर अब अलग-अलग अधिकारियाें काे लगाया जा सकता है। यह जिम्मेदारी आरएएस अधिकारियाें काे भी दी जा सकती है। चाैधरी का तबादला हाेने से काेराेना जागरूकता काे लेकर विभिन्न समाजाें के प्रतिनिधियाें के साथ साेमवार शाम पांच बजे हाेने वाली बैठक अंितम समय मेें निरस्त कर दी।
खबर 4 – होटल लक्ष्मी विलास मामले की सुनवाई से हटे जस्टिस भाटी,
Udaipur. लक्ष्मी विलास पैलेस होटल विनिवेश मामले में सीबीआई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध दायर आरोपियों की याचिकाओं पर सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। ये याचिकाएं जस्टिस डॉ. पीएस भाटी की बैंच में सूचीबद्ध थीं, लेकिन उन्होंने सुनवाई से खुद को अलग कर दिया। उन्होंने याचिकाओं को चीफ जस्टिस के पास रेफर किया, हालांकि उन्होंने आगे छुट्टियों को देखते हुए अगली तारीख 21 अक्टूबर मुकर्रर की है। मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, भारत होटल्स की एमडी ज्योत्सना सूरी, विनिवेश मंत्रालय के पूर्व सचिव प्रदीप बैजल, लाजार्ड इंडिया नई दिल्ली के तत्कालीन एमडी आशीष गुहा व कांतिलाल करमसे ने याचिकाएं लगाई थीं। बता दें, सीबीआई कोर्ट ने गत 15 सितंबर को प्रसंज्ञान ले सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट अस्वीकार कर दी थी। साथ ही 252 करोड़ के लक्ष्मी विलास पैलेस होटल को महज 7.50 करोड़ में बेचकर सरकार को 244 करोड़ का नुकसान पहुंचाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी, भारत होटल्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सूरी, पूर्व आईएएस अफसर बैजल, गुहा व करमसे के खिलाफ अापराधिक केस दर्ज करने के आदेश दे गिरफ्तारी वारंट से तलब भी किया गया था। मृतका का पीहर भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में है। उसका विवाह गत 30 जून को ही कुरज निवासी तिलकेश के साथ था। रविवार सुबह अन्नू के आत्महत्या कर लेने पर मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर उसेे दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस आरोप को लेकर पीहर पक्ष द्वारा किसी प्रकार का लिखित प्रकरण दर्ज नहीं कराया है। मामले में मृतका के पीहर एवं ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है .
खबर 5 – बीएन विवि अध्यक्ष और रजिस्ट्रार को हटाने के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने किया प्रदर्शन
Udaipur. भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय अब राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है। बीएन के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने सोमवार को विवि अध्यक्ष प्रो. जीवन सिंह राणावत और रजिस्ट्रार रघुवीर सिंह चौहान को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावात ने बताया कि 72 साल के प्रो. जीवन सिंह राणावत को बीएन का अध्यक्ष और 67 साल के रघुवीर सिंह चौहान को नियम विरुद्ध रजिस्ट्रार बना रखा है। अगर इन्हें सात दिन में पद से नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में बीएन कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौड़, राजदीप सिंह राणावत, जोगेंद्र सिंह शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले ही बीएन के चेयरपर्सन प्रदीप कुमार सिंगोली की अध्यक्षता में हुई बॉम बैठक में भी बीएन अध्यक्ष और रजिस्ट्रार को नियमानुसार पद से हटाने का निर्णय लिया जा चुका है।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/q4_htZhpefY
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/