उदयपुर, । शहर के झील किनारे स्थित पांच सितारा होटल में आयोजित विवाह समारोह के दौरान बदमाश टेंट व्यवसायी का लेपटॉप व नकदी चुरा ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के नागानगरी क्षेत्र में स्थित पांच सितारा होटल लीला के डायनिंग हाल में बुधवार सायं जयपुर निवासी अमितेश पुत्र राजकुमार का बैग चुरा ले गया। जिसमें एक लाख रूपये नकदी व लेपटॉप था। सूचना पर अम्बामाता थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि होटल में आयोजित जैन परिवार के विवाह समारोह आयोजन के लिए जयपुर से टेन्ट व्यवसायी अमितेश टेंट व्यवसाय के लिए आया था। जहां डायनिंग हाल में टेबल पर बैग रख कर कार्य का अवलोकन करने के दौरान बदमाश बेग चुरा ले गया। गुरूवार सवेरे अनुसंधान के लिए गई पुलिस टीम ने स्वीमिंग पुल के समीप पडा ७९ रूपये नकदी से भरा बैग बरामद किया। लेपटॉप की तलाश जारी है।