प्रशासन ने सतर्कता में किया मामला दर्ज
बांसवाडा, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी द्वारा स्वयं को पत्रकार के रूप में स्थापित करने के समाचारों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह मामला सतर्कता में दर्ज कर लिया है। इधर शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी अब भी अपने आप को मीडिया मैन के रूप में प्रचारित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अपनी फेसबुक पर उन्होंने अपने आप को मीडिया मैन के रूप में प्रचारित कर रखा है। ध्यान रहे कि एक दैनिक समाचार पत्र में उन्होंने सम्मान लेते हुए अपने आप को लेखक एवं पत्रकार के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया था। प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी उत्कृष्ठ शिविर के तथ्यों को भी जुटाना शुरू कर दिया है। इस शिविर के बारे में प्रचारित किया जाता रहा है कि यह शिविर पुलिस और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। इस मामले में शीघ्र ही पुलिस और शिक्षा विभाग वस्तुस्थिति तक पहुंचेगे कि कभी कोई जवाबदेही हुई तो जवाबदेह कौनसा विभाग होगा। ध्यान रहे कि शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी ही शिविर के प्रभारी के रूप में स्थापित हैं।