उदयपुर, उदयपुर के चित्रकार शाहिद परवेज के चित्रों की एकल प्रदर्शनी शुक्रवार से दिल्ली की धुमीमल आर्ट सेन्टर में आयोजित की जाएगी।
उत्त* प्रदर्शनी में शाहिद ने ५० पेन्टिंग सेरिग्राप* व मूर्तियां प्रदर्शित की है। प्रदर्शित चित्रों में चटख रंगो से मानवीय संवेदनाओं, प्रकृति के प्रति प्रेम एवं बाल सुलभ चेष्टाओं का मनोरम अंकन किया है। यह प्रदर्शनी २८ अप्रेल तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।