उदयपुर. उदयपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश में भाजपा के दूसरे नंबर के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने 9307 हज़ार वोटों से जीत कर ली हैं। प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास और कटारिया के बीच करीब 9307 हजार वोट का अंतराल बन गया । इसी तरह वल्लभनगर सीट पर एक बार की बढ़त के बाद जनता सेना के रणधीरसिंह भीण्डर प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी गजेंद्रसिंह से लगभग 3 हजार वोट से पिछड़ गए हैं। उतार-चढ़ाव के दौर में दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में धडकऩे दिन भर बढ़ती रही हैं। यहां कांग्रेस के दिग्गज पूर्व सांसद व सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा की नाव भी करीब करीब डूब गयी। बागी निर्दलीय रेशमा मीणा ने उनके वोटों में सेंध लगाकर उन्हें मुश्किल में डाल दिया है और जीत भाजपा के अमृतमीना के नाम दर्ज हो गयी। अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अमृत मीणा से रघुवीर करीब 9 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। उदयपुर की गोगुंदा सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी होने के बार भाजपा के प्रताप गमेती आखरी राउंड में आगे निकल गए एयर मांगीलाल गरासिया को हार का मुँह देखना पड़ा। मावली की बात करें तो मावली से भाजपा के धर्म नारायण जोशी ने कांग्रेस के पुष्कर दांगी को मात देदी और 21 हज़ार मतों से हरा दिया। झाड़ोल में भी भाजपा के बाबूलाल खराड़ी ने कांग्रेस के सुनील भजात को मात देदी।
गुलाबचंद कटारिया ने रचा इतिहास, छठीं बार जीता विधानसभा चुनाव . उदयपुर जिले की 8 सीटों में से 6 भाजपा के खाते में .
Date: