उदयपुर। विधानसभा चुनाव के मतदान में आखरी 4 दिन बचे है। दोनों पार्टियां सहित निर्दलीय अपना प्रचार पुरे दम खम के साथ कर रहे है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस की गिरजा व्यास अपना जनाधार मजबूत करती दिखाई दे रही है वही भाजपा के गुलाबचंद कटारिया अपने आखरी चार दिनों की चोकड़ी बैठाने में लगे हुए है और उनमे सबसे मुख्य है समाजों के साथ बैठक लेकिन इस बार जैन समाज को आज एक वाटिका में बुलाया गया जहाँ पर बोज भी रखा और खुल कर एक जैन समाज के व्यक्ति को जिताने की बात भी जन प्रतिनिधि करते हुए दिखाई दिए। लेकिन इस बार कटारिया को राजपूत समाज का खासा विरोध झेलना पड़ रहा है। ओरियंटल पैलेस में राखी गयी राजपूत समाज की बैठक में चंद लोग ही पहुचे मुख्य समाज जन अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए बैठक में नहीं आये। मेवाड़ क्षत्रिय महा सभा ने भी खुला विरोध कर दिया महामंत्री तनवीर सिंह क्रश्नावत से साफ़ टूर पर कह दिया कि इस बार हमारा वोट कमल के फूल को नहीं जाएगा।
देखियेइस सन्दर्भ में विडियो