ये ह्रदय विदारक तस्वीरें अफ़्रीकी राष्ट्र कैमरून मै हाथियों की दुर्दशा दर्शा रही हें ! वर्ल्ड वाईल्ड लाइफ फण्ड फार नेचर के अनुसार यहाँ आधे से ज्यादा हाथी शिकारियों के हाथों मारे जा चुके है क्योंकि यहाँ हाथियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं हैं ! जनवरी से लेकर अब तक २०० हाथी अपने दांतों के लिए मारे जा चुके हें !केमरून की सरकार ने शिकारियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष सुरक्षा बल भेजे है पर यह कोशिश बहुत छोटी और काफी देर से की गयी है ! केमरून में डब्ल्यू . डब्ल्यू . एफ . की पर्तिनिधि नताशा कोफोवोरोला ने बताया की शिकारियों ने एक सुरक्षाकर्मी को भी मार दिया था सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गयी है ! शिकारी चांड और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक से पहले ही हाथियों का सफाया कर चुके है !