उदयपुर जनाना अस्पताल की लापरवाही में नवजात की मौत फिर किया इंसानियत को भी शर्मसार।

Date:

उदयपुर। शहर के पन्नाधाय चिकित्सालय में लापरवाही और इंसानियत को तार – तार करने का मामला सामने आया है। लापरवाही एसी कि नवजात बाल्टी में गिर गया और उसकी मौत हो गयी। बाद में अपनी गलती छिपाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने जबरदस्ती प्रसूता को अस्पताल से निकाल दिया।
दरअसल सेमारी तहसील के ग्राम पंचायत भौराई की रहने वाली बंसती नाम की गर्भवती महिला को इलाज के लिए पन्नाधाय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद बसंती देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया। कुछ ही घंटो के बाद जब बच्चे को हास्पीटल का स्टाफ इधर से उधर ले जा रहा था। लापरवाही से पकड़ा गया नवजात हॉस्पिटल स्टाफ के हाथों से बाल्टी में गिर गया और उसके सिर पर चोट लगने से काफी खून बह गया। हास्पीटल स्टाफ नवजात को आईसीयू में ले गया, लेकिन तब तक नवजात ने दम तोड दिया।
लेकिन हद यहाँ खत्म नहीं होती इंसानियत को तार तार करने का किस्सा यहाँ से शुरू होता है। अपनी लापरवाही छिपाने और अस्पताल की इस गलती को रफा दफा करने के लिए बेसुध मरीज और उसके पति को ही दफा करने की योजना बना ली।
इस घटना के बाद 29 अक्टूबर की रात को ही हास्पीटल स्टाफ ने मामले को रफा – दफा करने के लिए बसंती देवी और उसके पति सहित परिजनों को वहां से जाने के लिए कह दिया, लेकिन रात होने की वजह से हास्पीटल से कोई नही गया। मंगलवार सुबह हास्पीटल के स्टाफ ने मामले को रफा – दफा करते हुए जोर जबरदस्ती कर बसंती देवी और उसके परिजनों को मृत बच्चे को देकर रवाना कर दिया। इसके बाद परिजन बंसती देवी को हास्पीटल के गार्डन में ले आये। इस मामले के सामने आने के बाद गार्डन में भी सेकड़ों लोग जमा हो गये। बसंती देवी के पति हरि शंकर मीणा की माने तो हास्पीटल स्टॉफ अपनी गलती को मानने को तैयार नही है। इसके अलावा हास्पीटल स्टाफ ने बिना डिस्चार्ज टिकिट दिये ही पीड़िता को हास्पीटल से बाहर निकाल दिया जिसने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया है बल्कि डाॅक्टरी पेशे पर भी बदनुमा दाग लगाया है, आपको बता दे कि पीडित प्रसूता के साथ उसकी मां जमना देवी और ननंद केसर देवी मौजूद थी और जब नवजात बाल्टी में गिरा इस दौरान भी इन दोनों को उसके पास नही जाने दिया। नवजात की मौत हो जाने के कई घंटो के बाद इसकी सूचना परिजनों की दी गई। अब परिजन इस मामले में हॉस्पिटल प्रशासन से दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related