Independence Day 2018 : लाल किले से बोले पीएम मोदी : 2022 तक कोई भारतीय तिरंगा लेकर अंतरिक्ष में जाएगा और मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाला चौथा देश बनेगा भारत

Date:

आज 72वां स्वतंत्रता दिवस  (Independence Day 2018) है और आज पूरे देश में जश्न का माहौल है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का लाल किले की प्राचीर से यह आखिरी भाषण होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम अपने संबोधन में सरकार की कई नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह ट्विटर के जरिए देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
Aug 15, 2018
08:58 (IST)
पीएम मोदी ने अंत में एक कविता पढ़ी. …

अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए
हम तोड़ रहे हैं जंजीरे, हम बदल रहे हैं तस्वीरे
यह नवयुग है, यह नवभारत है, खुद लिखेंगे अपनी तकदीर
हम बदल रहे हैं अपनी तस्वीर
हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन मन अर्पण करके
जिद है, एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है.
एक भारत नया बनाना है.
Aug 15, 2018
08:57 (IST)

PMO India

@PMOIndia

हर भारतीय इंटरनेट की दुनिया से जुड़ सके- Connectivity for All: PM @narendramodi

PMO India

@PMOIndia

हर भारतीय के घर में शौचालय हो- Sanitation for All
हर भारतीय अपने मनचाहे क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सके- Skill for All
हर भारतीय को अच्छी औऱ सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो- Health for All
हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच मिले- Insurance for All: PM @narendramodi

Aug 15, 2018
08:56 (IST)
गरीबों के लिए पीएम मोदी ने कहा..

PMO India

@PMOIndia

हर भारतीय के पास अपना घर हो- Housing for All
हर भारतीय के घर में बिजली कनेक्शन हो- Power for All
हर भारतीय की रसोई धुआं मुक्त हो- Clean Cooking for All
हर भारतीय के घर में जरूरत के मुताबिक जल पहुंचे- Water for All: PM @narendramodi

Aug 15, 2018
08:51 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को सभी देशों से आगे ले जाने के लिए बेसब्र हूं. मैं बच्चों के विकास में कुपोषण को खत्म करने के लिए बेचैन हूं. मैं व्याकूल हूं ताकि गरीब तक समुचित योजना का लाभ पहुंच सके. मैं व्याकूल हुं ताकि लोगों के जीवन बेहतर हों.

Aug 15, 2018
08:49 (IST)
हम गोली और गाली के रास्ते पर नहीं, पर गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. आने वाले कुछ ही महीनों में कश्मीर में गांव के लोगों को अपना हक जताने का अवसर मिलेगा और पंचायत चुनाव होंगे.

ANI

@ANI

Hum goli aur gaali ke raaste par nahi par gale laga ke aage badhna chahte hain. Aane wale kuch hi mahino mein Kashmir mein gaon ke logon ko apna haq jatane ka avsar milega aur panchayat chunav honge: PM Modi

Aug 15, 2018
08:48 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और मजबूत करने के लिए लंबे समय से टल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराये जाने की तैयारी चल रही है.
Aug 15, 2018
08:48 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है. हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम गोलियों और गाली के रास्ते पर नहीं, बल्कि गले लगाकर कश्मीर को अपने साथ रखना चाहते हैं.
Aug 15, 2018
08:43 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक की कुरीति ने हमारी महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद किया है. मगर मैं देश की पीड़ित माता बहनों और बेटियों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनके हक और उन्हें न्याय दिलाने के लिए आपके साथ खड़ा रहूंगा. आपको जरूर न्याय दिलाऊंगा.
Aug 15, 2018
08:42 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए रूल ऑफ लॉ सुप्रीम है. किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है. हमारे बच्चों की परिवरिश ऐसी हो, जिसमें महिलाओं के सम्मान की बात हों. हमे अच्छे संस्कार देने होंगे.
Aug 15, 2018
08:41 (IST)

पीएम मोदी ने ने कहा, ”बलात्कार की राक्षसी प्रवृत्ति से देश को मुक्त कराना होगा. कटनी में पांच दिन में बलाक्तर के दोषी को फांसी की सजा दी गई. फांसी की खबरें जितनी प्रसारित होंगी राक्षसी मनोवृत्ति कम होगी. राक्षसी मनोवृत्ति के खिलाफ भय पैदा करना होगा.”
Aug 15, 2018
08:39 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना में नियुक्त महिला अधिकारियों के लिए पुरुष के समकक्ष पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा स्थायी कमीशन की घोषणा करता हूं. देश की महिलाएं आज पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आज देश अनुभव कर रहा है कि खेत से लेकर खेल के मैदानों तक पुरुषों की बराबरी कर रही हैं.
Aug 15, 2018
08:37 (IST)
हमने भाई-भतीजा बाद को खत्म कर दिया है. हमने प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए आईटी तकनीक का उपयोग किया है. आज पर्यावरण की मंजूरी को भी पारदर्शी बना दिया है. सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है. आज हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जज बैठी हैं. ये तीन महिला न्यायाधीश न्याय दे रही हैं. आजादी के बाद यह पहला मौका है.

ANI

@ANI

I am proud of the fact that three women judges in Supreme Court are delivering justice. Since independence, this is the first cabinet where so many women are a part of the cabinet: PM Modi

Aug 15, 2018
08:33 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि देश में कर न भरने की हवा बनाई जा रही है. मगर करदाताओं के पैसे से ही एक समय में तीन गरीबों का पेट भर रहा है.
Aug 15, 2018
08:32 (IST)
पीएम मोदी ने कहा आज ईमानदार करदाता है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जो ईमानदार करदाता हैं, उन्हीं के पैसे से ही योजनाएं चलती हैं. इसका पूण्य करदाताओं को ही मिलता है.
Aug 15, 2018
08:31 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जो पैदा ही नहीं हुए और उनके नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ जा रहा था. पीएम मोदी ने कहा कि पहले गरीबों के राशन का भी खूब घोटाला होता था. उनके हक को छीन लिया जाता था. हमने फर्जी कारोबार को रोका है. हमने राशन में हो रहे घोटाले को रोका है. आज गरीबों को पेरशानी नहीं होती है राशन में.
Aug 15, 2018
08:27 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में पूरे यूरोप की जनसंख्या के बराबर भारत के लोग शामिल होंगे. गरीबों को सशक्त बनाने में हमने कई योजनाएं बनाई हैं. मगर बिचौलिये उसमें से गरीबों का हक खा जाते हैं. कागज पर सब कुछ दिखता है और बिचौलिये सब खाते रहते हैं. मैं ऐसा नहीं देख सकता.
Aug 15, 2018
08:26 (IST)
कोई गरीब, गरीबी में जीना और मरना नहीं चाहता है. वह पूरे जीवन गरीबी से निकलने के लिए छटपटाता रहता है. हमने पिछले चार साल में गरीब को सशक्त बनाने का प्रयास किया है. एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने पिछले दो वर्षों में करीब दो करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.
Aug 15, 2018
08:25 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त से आने वाले चार-पांच-छ सप्ताह देश के अलग-अलग कोने से इस तकनीक का परीक्षण चलेगा और इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए 25 सितंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान लॉन्च कर दिया जाएगा.25 सितंबर को, पंडित दीन दयाल की जयंती पर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू कर दिया जाएगा. इसका परिणाम होगा कि अब गरीबों को साहूकारों से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. नौजवानों के लिए नौकरी के अवसर पैदा होंगे.

ANI

@ANI

Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyaan will be launched on 25th September this year. It is high time we ensure that the poor of India get proper access to good quality and affordable healthcare: PM Modi

Aug 15, 2018
08:23 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब हो या अमीर, एक बार जब घर में बीमारी आ जाए तो पूरा परिवार टूट जाता है. देश के सभी लोगों को आरोग्य का सुविधा मिले, इसके लिए आम नागरिकों को को आरोग्य की सुविधा मिले, इसलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत इस देश के 10 करोड़ परिवार को पांच लाख रुपया सालाना हेल्थ इंश्योरेंस देने की योजना है. यह हम देश को देने वाले हैं.
Aug 15, 2018
08:21 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व दिया था. जब बापू की जयंति पर हम कार्यांजलि समर्पित करेंगे और जिन सपनों को लेकर आगे चले हैं, उसे पूरा करेंगे.

ANI

@ANI

Due to Swachh Bharat mission, lakhs of children can lead healthier lives. Even the WHO has praised it. Mahatma Gandhi led the Satyagrahis to freedom. Today, the Swachhagrahis have to ensure a Swachh Bharat: PM Modi

Aug 15, 2018
08:20 (IST)
2014 में लाल किले की प्राचीर से जब मैंने स्वच्छता मिशन की बात की थी, तब कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया था. मगर डब्ल्यूएओ के आंकड़ों ने भारत की गरिमा को बढ़ाई है.
Aug 15, 2018
08:19 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि योजनाएं ऐसी हों कि जिससे सभी को एक समान जिंदगी जीने का मौका मिले. हम हमेशा आगे बढ़ने की दिशा में कार्यरत हैं. कल राष्ट्रपति कोविंद ने भी अपने संबोधन में कई योजनाओं का जिक्र किया.
Aug 15, 2018
08:18 (IST)

हम मक्खन पर लकीर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने वाले हैं: लाल किले से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018
08:17 (IST)
आज हमारा पूरा ध्यान कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने का, आधुनिकता लाने का है:: लाल किले से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018
08:17 (IST)

आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है. साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है. : लाल किले से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018
08:13 (IST)
हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति कर रहा है. हमारे देश ने संकल्प लिया है कि 2022 या उससे पहले जब आजादी का 75 साल पूरा होगा, तब मां भारती का कोई संतान अंतरिक्ष में जाएगा. हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा और आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है. हम मानव सहित गगन यान लेकर चलेंगे और यह गगनयान जब अंतरिक्ष में हिंदुस्तानी लेकर जाएगा, तब विश्व के अंदर चौथे देश बन जाएंगे, जो मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाले बन जाएंगे. मैं देश के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018
08:11 (IST)
देश के वैज्ञानिकों ने भी भारत को आगे रखने में कोई कमी नहीं की. एक साथ सौ से अधिक सैटेलाइट एक साथ छोड़कर हमारे वैज्ञानिकों ने दुनिया को चकित कर दिया. मंगल यान को पहले प्रयास में सफल बनाया है. यह हमारे वैज्ञानिकों की सिद्धि थी. अगले दिनों में नाविक लॉन्च करने जा रहे हैं. इसके द्वारा मछुआरों की जिंदगी बेहतर बनेगी. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018
08:10 (IST)
हमारे देश के नौजवान ने नेचर ऑफ जॉब को पूरी तरह से बदल दिया है. स्टार्टअप में नौजवान देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. 13 करोड़ मुद्रा लोन बड़ी बात होती है. उसमें भी 4 करोड़ वे नौजवान हैं, जो पहली बार कहीं से लोन लिया है और अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा हैं. आज डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए देश की बेटियां और बेटे आगे बढ़ रहे हैं और सूचना तकनीक का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018
08:08 (IST)
खेल के मैदानों में नॉर्थ ईस्ट की दमक नजर आ रही है. नॉर्थ ईस्ट से यह खबर आ रही है कि बिजली गांव में आ गई और पूरा गांव नाचता रहा. नॉर्थ ईस्ट से विकास के काम की खबरें आ रही हैं. आज नॉर्थ ईस्ट के जवान बीपीओ खोल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट स्पॉट यूनिवर्सिटी की मेजबानी कर रहा है. नॉर्थ ईस्ट को एक समय लगता था कि दिल्ली दूर है. मगर मैंने उनके दरवाजे पर दिल्ली को लाकर खड़ा कर दिया है. : लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2018
08:05 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का स्वागत करने के लिए दुनिया लालायित है. भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है. दुनिया के किसी कोने में अगर कोई हिंदुस्तानी संकट में हैं, तो उसे पता है कि उसके पीछे देश है जो उसे संकट से निकाल लेगा.
Aug 15, 2018
08:04 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि सोया हुआ हाथी (भारत) जग चुका है, चल पड़ा है और अब दुनिया कह रही है कि आने वाले तीस साल तक विश्व की अर्थव्यवस्था को भारत गति देने वाला है. ऐसा विश्वास आज भारत के लिए पैदा हुआ है. आज वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ी है. दुनिया में भारत की बात सुनी जा रही है.
Aug 15, 2018
08:02 (IST)
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा जाता था कि यह रिस्क भरा अर्थव्यवस्था है. पहले दुनिया रेड टेप की बात करती थी, मगर आज रेड कारपेट की बात होती है. पहले विश्व भारत यानी पॉलिसी पारालिसिस मान कर चलता था, मगर आज देश की स्थिति कुछ और है.
Aug 15, 2018
08:00 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जो भी आज हो रहा है, उसे पूरा विश्व काफी गहराई से देखता है.
Aug 15, 2018
07:59 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि जब हौसले बुलंद होते हैं और देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून बनता हैं.
Aug 15, 2018
07:57 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए आवश्यक है कि हम बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की दिशा में प्रयासरत्त रहें.
Aug 15, 2018
07:56 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेना कहीं पर भी प्राकृतिक आपदा में पहुंच जाती है और सेना मदद करती है और वही सेना जब संकल्प लेकर चलती है तो सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों के दांत खट्टे कर आ जाती है. देश ऩए उमंग से आगे बढ़ रहा है.
Aug 15, 2018
07:55 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि चार साल में देश एक नया महसूस कर रहा है. आज देश दोगुनी हाईवे बना रहा है. तो देश चार गुना गांवों  में नये घर बना रहा है. देश आज रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है. मोबाइल फोन का रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है. देश में आजादी के बाद हवाई जहाज खरीदने का सबसे ज्यादा काम कर रहा है. देश आज नए आईआईएम, एम्स और आईआईटी की स्थापना कर रहा है. देश में स्टार्टअप की बाढ़ आई है. गांव गांव तक डिजिटल इंडिया पहुंच गया है.
Aug 15, 2018
07:53 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि देश के आवश्यकताएं और अपेक्षाएं अधिक है, इसलिए केंद्र और राज्य को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.
Aug 15, 2018
07:52 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि शौचालय बनाने में अगर 2013 की रफ्तार से चलते हैं तो कई दशक बीत जाते मगर लक्ष्य़ पूरा नहीं हो पाता. अगर बिजली पहुंचाने की बात करें तो 2013 की रफ्तार से चलते तो एक दो दशक और लग जाते पूरे देश में बिजली पहुंचाने में. अगर 2013 की रफ्तार से चले होते तो उज्जला योजना को भी पूरे करने में शायद सौ साल भी कम पड़ जाते. अगर हम 2013 की रफ्तार से ऑप्टिकल फाइलबर लगाने का काम करते तो शायद पीढ़ियां निकल जाती, मगर लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता . हम लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढ़े हैं.
Aug 15, 2018
07:50 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि सवा सौ कड़ोर लोग जब निर्धारित लक्ष्य की पाप्ति के लिए चल पड़ता है, तो क्या नहीं हो सकता. 2014 में इस देश के सवा सौ करोड़ नागरिक सिर्फ सरकार बनाकर नहीं रुके थे, बल्कि देश बनाने के लिए वे लोग जुटे थे. और जुटे भी रहेंगे.
Aug 15, 2018
07:47 (IST)
बाबा साहब के नेतृत्व में समावेशी संविधान का निर्माण किया गया. भारत के हर वर्ग समान लाभ मिले इसके लिए संविधान हमारा मार्ग दर्शन करता है. गरीबों को न्याय मिले, सबको समान हक मिले, किसी को आगे बढ़ने में कोई रुकावट नहीं आए, सबके सपने पूरे हों, सबको अधिकतम अवसर मिले, एक आत्म निर्भर हिंदुस्तान हो, नई ऊंचाइयों को छूने वाला हिंदुस्तान हो, दुनिया में हिंदुस्तान की दमक भी है, वैसै हिंदुस्तान हम बनाना चाहते हैं.
Aug 15, 2018
07:42 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि बारिश और बाढ़ में इस बार जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, देश उनके साथ खड़ा है. उनके दुख में हम सब उनके साथ है. अगली वैशाखी पर जालियालाला बांग हत्याकांड के सौ साल पूरे हो रहे हैं.
Aug 15, 2018
07:41 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि तिरंगे की शान के लिए देश के सेना के जवान अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं. हमारे अर्धसैनिक बल जीवन खपा देते हैं. हमारे पुलिस बल के जवाब आम आदमी की रक्षा के लिए दिन रात देश की सेवा में लगे रहते हैं. मैं सभी जवानों को उनकी महान सेवा और त्याग तपस्या के लिए आज तिरंगे झंडे के सामने नमन करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं.
Aug 15, 2018
07:37 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि हम यह पर्व तब मना रहे हैं, जब हमारी बेटियां सात समुंदर पार किया और सातों समुंदर को तिरंगे से रंग कर हमारे बीच लौट आईं. हमारे वीरों ने एवरेस्ट पर जाकर तिरंगा फहराया है. मगर इस मौके पर मैं याद करूंगा कि जंगलों में जीने वाले आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर झंडा फहराकर तिरंगे की शान को और बढ़ा दिया है.

ANI

@ANI

We are proudly celebrating today as six women officers of the Indian Navy, circumnavigated the globe recently (on INSV Tarini): PM Narendra Modi

Aug 15, 2018
07:36 (IST)

लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को पार कर रहा है. आज का सूर्योदय नए उत्साह को लेकर कर आया है. हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंज का पुष्प उगता है, इस साल ये पुष्प तिरंगे के अशोक चक्र की तरह खिल रहा है.
Aug 15, 2018
07:34 (IST)
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
Aug 15, 2018
07:33 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लाल किला पर पहुंच चुके हैं.

ANI

@ANI

Congress President Rahul Gandhi, Congress leader Ghulam Nabi Azad and Union Minister Nitin Gadkari at in Delhi.

Aug 15, 2018
07:32 (IST)
पीएम मोदी ने लाल किले से लोगों का अभिवादन किया.
Aug 15, 2018
07:22 (IST)
पीएम मोदी लाल किला पहुंचे. कुछ देर में देश को करेंगे संबोधित

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at Red Fort, to address the nation shortly.

Aug 15, 2018
07:15 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat

Aug 15, 2018
07:10 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देव गौड़ा, केंद्रीय मंत्री जेपी नडड्डा, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी लाल किले पर पहुंच चुके हैं.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Former Prime Ministers Manmohan Singh & HD Deve Gowda, Union Minister JP Nadda & BJP leader LK Advani at the Red Fort.

Aug 15, 2018
07:09 (IST)
अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Delhi: Visuals from the Red Fort. Prime Minister Narendra Modi to address the nation shortly.

Aug 15, 2018
07:07 (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की तस्वीर

Aug 15, 2018
07:06 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासिोयं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

Narendra Modi

@narendramodi

Independence Day greetings to the people of India. Jai Hind!

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! जय हिंद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...

Find the right match for you

Find the right match for youIf you are considering...