उदयपुर। सेना को सम्मान दिलाने और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के मकसद से उदयपुर से दिल्ली तक की गई स्केटिंग के स्केटर्स का उदयपुर आगमन पर सेना के अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया साथ ही कई संगठनों ने भी जोशीले बच्चों का स्वागत किया।
भारतीय सेना के सम्मान व् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सन्देश लेकर उदयपुर से तीन स्केटर्स दिल्ली तक स्केटिंग करते हुए गये है और दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सेना के सम्मान को बढ़ाने की बात रखी। तीनों नन्हे स्केटर्स के हौसलों को देखतें हुए सोमवार को उदयपुर लौटने पर सेना के अधिकारियों की ओर से तीनों स्केटर्स जिया कॅवर कृष्णा कँवर जगत प्रताप सिंह सहित कोच मनजीत सिंह, चिराग जैन पुष्पेन्द्र सिंह का सम्मान किया गया। इस मौके पर तीनों स्केटर्स स्केटिंग करते हुए सेना कैम्पस में पंहुचे। वहाँ बच्चों को वीर चक्रा विजेता कर्नल दीपक राम पाल ने फ्लेग से स्वागत किया फिर वहाँ उपस्थित ऑफिसेटिंग कमांडेंट , एडम कमांडेंट , मेजर भावना मदान , लेफ्टनेट कर्नल कुलवीर सिंह मचान और अन्य सभी सेनिक अधिकारियो ने ताली बजा कर रेड कारपेट पर चलते हुए अंदर गए वहाँ कर्नल मनीष कुमार ने बच्चो को और कोच को केप और समृति चिन्ह प्रदान कर कहा की जिस उम्र में बच्चे कार्टून पर अपना दिन बिताते है उस उम्र में इन बच्चों ने भारतीय सेना और बेटीयो के सम्मान के लिए इस गर्मी में 750 km स्केटिंग की है उसके लिये इन बच्चों को और इनके कोच के साथ माता पिता की धन्यवाद है। ऐसे ही बच्चों की आवश्यकता है भारत देश को अंत में वीर चक्रा विजेता कर्नल दीपक रामपाल ने आगे आप इससे बड़ी यात्रा करते है तो हम आपके सहयोग में रहेगे। शाम को उदयपुर के सभी संगठनो ने बच्चों का स्वागत कर रैली निकली जिसमे ब्राह्मण युवजन सभा, बजरंग सेना, सकल राजपूत सभा, भाजपा, भाजपा युवामोर्चा महिला मोर्चा रावजी का हाटा नवयुवक मण्डल, जगदीश चोक पर घण्टा घर और हाथीपोल पर बच्चों का भव्य स्वागत किया गया।