IPL 2018: ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी में MI से जीत छीनी,CSK 1 विकेट से जीता

Date:

आईपीएल 2018 के अंतर्गत शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला गया मैच रोमांच की तमाम सीमाओं को पार कर गया. आखिरी क्षणों तक रोमांचक रहे इस मैच में चेन्‍नई ने एक विकेट से जीत हासिल की. ड्वेन ब्रावो ने निर्णायक क्षणों में 68 रन (30 गेंद, तीन चौके और सात छक्‍के) की चमत्‍कारी पारी खेलते हुए इस जीत का संभव बनाया. टूर्नामेंट के इस उद्घाटन मैच में मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए मुंबई टीम एक समय 105 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी और उसकी हार तय लग रही थी लेकिन ब्रावो ने कमाल करते हुए पारी के 18वें और 19वें ओवर में पलटवार करते हुए मुंबई से जीत छीन ली. पारी के 18वें ओवर में उन्‍होंने मैकक्‍लेंघन के ओवर में दो छक्‍के सहित 20 रन बनाए तो अगले यानी 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तीन छक्‍के सहित 20 रन बना डाले. इन दो ओवरों में उनके तूफानी प्रहारों ने मैच की तस्‍वीर बदलकर रख दी और चेन्‍नई ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्‍य हासिल कर लिया. चेन्‍नई को जीत दिलाने के लिए केदार जाधव रिटायर होने के बाद बैटिंग के लिए वापस लौटे. अंतिम ओवर में उन्‍होंने मुस्‍तफिजुर को छक्‍का और चौका लगाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. उनके साथ इमरान ताहिर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

7 गेंदों पर 47 रन बनाने थे, ब्रावो ने खेल पलट दिया

17.1 ओवर : मैक्लेनाघन की गेंद पर ताहिर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक ब्रावो को दिया।
17.2 ओवर :ब्रावो ने लांग ऑफ पर छक्का मारा।
17.3 ओवर : ब्रावो ने डीप मिडविकेट पर छक्का मारा।
17.4 ओवर : ब्रावो ने दो रन लिया।
17.5 ओवर : ब्रावो ने मिडविकेट पर चौका मारा।
17.6 ओवर : ब्रावो ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी।

12 गेंदो में 27 रन की थी जरूरत
18.1 ओवर : बुमराह के गेंद पर ब्रावो ने लांग ऑफ पर छक्का मारा।
18.2 ओवर : मिडविकेट पर ब्रावो ने छक्का मारा।
18.3 ओवर : ब्रावो ने दो रन लिए।
18.4 ओवर : ब्रावो कोई रन नहीं बना पाए।
18.5 ओवर : ब्रावो ने मिडविकेट के उपर से फिर छक्का मारा।
18.6 ओवर :बुमराह ने आखिरी गेंद पर ब्रावो को आउट कर दिया।

6 गेंदों पर जीत के लिए 7 रन चाहिए थे
19.1 ओवर : मुस्तफिजूर की गेंद पर जाधव कोई रन नहीं बना सके।
19.2 ओवर :जाधव दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना पाए।
19.3 ओवर : लगातार तीसरे गेंद पर जाधव रन नहीं बना पाए।
19.4 ओवर : जाधव ने फाइन लेग पर छक्का मारकर स्कोर बराबर कर दिया।
19.5 ओवर :जाधव ने चौका मारकर सीएसके को जीत दिला दी।

चेन्नई सुपरकिंग्स : स्कोरकार्ड

बैट्समैन रन गेंद 4s 6s
शेन वॉटसन कै. लेविस बो. हार्दिक 16 14 1 1
अंबाती रायडू एलबीडब्ल्यू बो. मार्कण्डेय 22 19 4 0
सुरेश रैना कै. क्रुणाल बो. हार्दिक 4 6 0 0
केदार जाधव नॉट आउट 24 22 1 2
एमएस धोनी एलबीडब्ल्यू बो. मार्कण्डेय 5 5 0 0
रविंद्र जडेजा कै. सूर्यकुमार बो. मुस्तफिजूर 6 9 0 0
ड्वेन ब्रावो कै. रोहित बो. बुमराह 68 30 3 7
दीपक चाहर स्टं किशन बो. मार्कण्डेय 0 1 0 0
हरभजन कै. बुमराह बो. मैक्लेनाघन 8 5 1 0
मार्क वुड कै. मुस्तफिजूर बो. हार्दिक 1 3 0 0
इमरान ताहिर नॉट आउट 2 2 0 0

टोटल : 169/9 ओवर : 19.5 एक्स्ट्रा :7

विकेट : 27/1, 42/2, 42/3, 51/4, 75/5, 84/6, 105/7, 118/8, 159/9

बॉलिंग : मिशेल मैक्लेनाघन : 4-0-44-1, मुस्तफिजूर रहमान : 3.5-0-39-1, जसप्रीत बुमराह : 4-0-37-1, हार्दिक पंड्या : 4-0-24-3, मयंक मार्कण्डेय: 4-0-23-3

मुंबई इंडियंस : स्कोरकार्ड

बैट्समैन रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा कै रायडू बो, वॉटसन 15 18 1 1
इविन लुईस एलबीडब्ल्यू बो. चाहर 0 2 0 0
ईशान किशन कै. वुड बो. ताहिर 40 29 4 1
सूर्यकुमार यादव कै. हरभजन बो. वॉटसन 43 29 6 1
हार्दिक पंड्या नॉट आउट 22 20 2 0
क्रुणाल पंड्या नॉट आउट 41 22 5 2

टोटल : 165/4, ओवर : 20,एक्स्ट्रा : 4

विकेट :7-1, 20-2, 98-3, 113-4

बॉलिंग : दीपक चाहर : 3-0-14-1, शेन वॉटसन : 4-0-29-2, हरभजन सिंह : 2-0-14-0, रविंद्र जडेजा : 1-0-9-0, मार्क वुड : 4-0-49-0, इमरान ताहिर : 2-0-23-1, ड्वेन ब्रावो : 4-0-25-0.

मुंबई टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे, मुस्तफिजूर रहमान, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह।

चेन्‍नई की पारी: ब्रावो ने असंभव को संभव बनाया 
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की पारी की शुरुआत अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन ने की. मुंबई के लिए पहला ओवर मिचेल मैकक्‍लेंघन ने फेंका जिसमें रायुडू के चौके सहित 7 रन बने.दूसरे ओवर में मुस्‍तफिजुर रहमान गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में रायुडू और वॉटसन ने एक-एक चौका जमाया.तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में उन्‍होंने मुंबई के बल्‍लेबाजों को केवल तीन रन बनाने दिए.पारी के चौथे ओवर में हार्दिक पंड्या ने शेन वॉटसन (16 रन, 14 गेंद,एक चौका, एक छक्‍का) को लेविस से कैच कराकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई. वैसे इस ओवर में वॉटसन के छक्‍के समेत 12 रन बने. पांच ओवर के बाद मुंबई का स्‍कोर एक विकेट पर 39 रन था.पारी के छठे ओवर में हार्दिक पंड्या ने सुरेश रैना (4) को भी अपने भाई क्रुणाल पंड्या से कैच कराकर चलता कर दिया. इस झटके से चेन्‍नई टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि अंबाती रायुडू (22 रन, 19 गेंद, चार चौके) को नए गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया. सातवें ओवर तक ही चेन्‍नई टीम के तीन प्रमुख विकेट गिर चुके थे.9वें ओवर में चेन्‍नई को एमएस धोनी (5) के रूप में एक और झटका झेलना पड़ा. लेग ब्रेक बॉलर मयंक मार्कंडे फिर से यह कामयाबी लेकर आए. धोनी एलबीडब्‍ल्‍यू हुए. 10 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपर‍किंग्‍स का स्‍कोर चार विकेट पर 56 रन था और टीम तमाम मुश्किल में नजर आ रही थी.

12वें ओवर में मुस्‍तफिजुर को रवींद्र जडेजा (12 रन, 13 गेंद, एक चौका) को सूर्यकुमार यादव से कैच कराते हुए चेन्‍नई की हालत और खस्‍ता कर दी. नए बल्‍लेबाज ड्वेन ब्रावो ने मार्कंडो को अगले ओवर में छक्‍का लगाया लेकिन वांछित रन रेट तेजी से ऊपर चढ़ रहा था और बल्‍लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा था.13वें ओवर में चेन्‍नई की मुश्किलें और बढ़ गईं. केदार जाधव को रिटायर होकर पेवेलियन लौटना पड़ा. उनके स्‍थान पर बैटिंग के लिए आए दीपक चाहर (0) की पहली ही गेंद पर मार्कंडे का शिकार बन गए. युवा लेग स्पिनर मार्कंडे का यह तीसरा विकेट रहा. उन्‍होंने चार ओवर में 23 रन देकर यह विकेट लिए.पारी का 14वां ओवर (गेंदबाज मुस्‍तफिजुर) चेन्‍नई के लिए अच्‍छा रहा. ब्रावो और हरभजन ने इसमें 13 रन बनाए.15   ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर सात विकेट पर 106  रन था.विकेटों की पतझड़ के बीच ड्वेन ब्रावो ने 18वें ओवर में मैकक्‍लेघन पर हमला बोला और दो छक्‍के लगाते हुए 20 रन ठोक दिए. आमतौर पर बेहद किफायती रहने वाले बुमराह को भी तीन छक्‍के लगाए. इस ओवर में भी 20 रन बने. यह ब्रावो की बैटिंग का ही कमाल था कि चेन्‍नई की जीत की उम्‍मीदें बढ़ने लगी थी. ब्रावो आखिरकार 68 रन (30 गेंद, तीन चौके और सात छक्‍के) बनाने के बाद बुमराह के शिकार बने. आखिरी ओवर में चेन्‍नई को जीत के लिए छह गेंद पर सात रन की जरूरत थी. रिटायर होने के बाद बैटिंग के लिए लौटे केदार जाधव ने मुस्‍तफिजुर को छक्‍का और फिर चौका जड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.

विकेट पतन: 27-1 (वॉटसन, 3.4), 42-2 (रैना, 5.6), 42-3 (रायुडू, 6.3), 51-4 (धोनी, 8.3) ,75-5 (जडेजा , 11.6), 84-6 (चाहर, 12.6), 105-7 (हरभजन, 14.5), 118-8 (मार्क वुड, 16.3), 159-9 (ब्रावो , 18.6)

मुंबई इंडियंस की पारी: क्रुणाल पंड्या की जोरदार बल्‍लेबाजी 
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका जिसकी चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जमा दिया. आईपीएल 2018 की यह पहली बाउंड्री रही. ओवर में 5 रन बने.दूसरा ओवर शेन वॉटसन ने किया.इस ओवर में केवल दो रन बने.पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चेन्‍नई को सफलता मिली जब चाहर ने लेविस (0)को एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया.पारी के चौथे ओवर में वॉटसन को रोहित शर्मा ने कवर्स के ऊपर से छक्‍का जमाया लेकिन इसी ओवर में वे ऐसा ही शॉट दोहराने की कोशिश में रायुडू को कैच दे बैठे. रोहित ने 18 गेंद पर 15 रन बनाए.पांच ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट पर 26 रन था.छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव ने वॉटसन को पहले चौका और फिर छक्‍का जड़ा. इस ओवर में 13 रन बने.सातवें ओवर में हरभजन सिंह गेंदबाजी के लिए आए, इसमें 4 रन बने.आठवें ओवर में रवींद्र जडेजा आए जिनका स्‍वागत ईशान किशन ने दो चौके लगाकर किया. इसी ओवर में मुंबई का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचा. हरभजन की ओर से फेंके गए पारी के 9वें ओवर में भी 10 रन बने.10 ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट पर 65 रन था.

पारी के 11वें ओवर में आए इमरान ताहिर को ईशान किशन ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्‍का और तीसरी गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 18 रन बने. अगले ओवर में बारी सूर्यकुमार यादव की थी, उन्‍होंने ड्वेन ब्रावो की पहली तीन गेंदों पर लगातार चौके जमा दिए. मुंबई का तीसरा विकेट 13वें ओवर में सूर्यकुमार यादव (43) के रूप में गिरा, जिन्‍हें वॉटसन ने हरभजन से कैच कराया. सूर्यकुमार की 29 गेंदों की शानदार पारी में छह चौके और एक छक्‍का शामिल था.सूर्यकुमार और ईशान की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से 78 रन की साझेदारी की.पारी के 15वें ओवर में ताहिर को फिर वापस लाया गया.उन्‍होंने ईशान किशन (40 रन, 29 गेंद, चार चौके, एक छक्‍का) को मार्क वुड से कैच कराकर चेन्‍नई को चौथी कामयाबी दिलाई. क्रीज पर अब पंड्या भाई, हार्दिक और क्रुणाल थे.16वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने मार्क वुड को छक्‍का जमा दिया. इस ओवर में क्रुणाल ने दो चौके भी लगाए. ओवर में 19 रन बने.पारी के 18वें ओवर में ब्रावो ने पंड्या बंधुओं को महज तीन रन ही बनाने दिए. क्रुणाल ने इसकी भरपाई अगले ओवर में करते हुए मार्क वुड के ओवर में दो चौके और एक छक्‍के सहित 17 रन ठोक दिए. क्रुणाल (नाबाद 41,22 गेंद, पांच चौके और दो छक्‍के) और हार्दिक (नाबाद 22, 20 गेंद, दो चौके) की तेजतर्रार पारियों की मदद से मुंबई 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन के सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचने में सफल रही. हालांकि पारी की आखिरी गेंद पर हार्दिक चोटिल हो गए.

चेन्‍नई के प्रशंसकों ने धोनी को पीली जर्सी में देखने के लिए दो साल का इंतजार किया. इसकी बानगी चेपाक मैदान पर अभ्यास मैच के दौरान देखने को मिली जब बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े. उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्‍स टीम से तीसरी ट्रॉफी का इंतजार होगा.दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद और चोटों के कारण चार बेहतरीन खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. मिचेल स्‍टॉर्क और कागिसो रबाडा चोट के कारण बाहर हैं जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के कारण नहीं खेल सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...