उदयपुर। उदयपुर के इंडस्ट्रियल इलाके में एक कबाड़ की फेक्ट्री रविवार की शाम को भीषण आग लग गयी, फेक्ट्री में लाखों का सामन जल कर ख़ाक हो गया। आगजनी के दौरान कुछ लोग अन्दर काम कर रहे थे जो बाहर निकल गए लेकिन तीन मजदूर अभी लापता है हालांकि किसी भी जन हानि होने की किसी ने अभी तक पुष्ठी नहीं की है।
मददी इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर चार पर आज शाम को करीब 6 बजे उस वक़्त हडकंप मच गया जब एक पुरानी गाड़ियों को काटने की फेक्ट्री में धमाके के साथ आग लग गयी। शाम का वक़्त था तुरंत इलाके के लोग भारी संख्या में जमा हो गए मोके पर फायर ब्रिगेट की गाड़ियाँ भी पहुच गयी और आग बुझाने के प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार मादडी स्थित रोड नंबर 4 पर स्थित यह फैक्ट्री एक कबाड़ की फैक्ट्री है जिसमें पुरानी गाड़ियों को लाकर काटने का काम किया जाता है । बताया जा रहा है कि गैस कटर द्वारा जब एक पुरानी गाड़ी को काटा जा रहा था तभी अचानक से सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इस वजह से पूरी फैक्ट्री में आग लग गई जानकारी में आया है कि आगजनी के दौरान फैक्ट्री के अंदर कुछ कर्मचारी भी मोजूद थे जो विस्फोट होते ही बाहर की तरफ भागे। लेकिन तीन मजदूर अभी लापता है अभी तक उनका पता नहीं चला था। फायर ब्रिगेट पूरी तरह से आग बुझाने की कोशिश में है। पुरानी गाड़ियों का लाखों का सामान जल कर ख़ाक हो गया। पुलिस ने या फायर ब्रिगेड अधिकारी ने अभीतक जन हानि की पुष्ठी नहीं की है।
मादड़ी में कबाड़ की फेक्ट्री में भीषण आग।
Date: