उदयपुर। स्मार्ट सिटी की पुलिस ना तो गुंडागर्दी रोक पा रही है ना ही कोई जुर्म पर लगाम लगा पा रही है। और अब हद यह हो गयी कि थाने की छत पर खुलेआम बेखोफ प्रेमी प्रेमालाप कर रहे है . थाने की छत पर प्रेमियों के आपत्तिजनक स्थिति का विडियो वायरल हो रहा है और पुलिस मूंह छुपाये फिर रही है .
शुक्रवार की सुबह उदयपुर पुलिस की वर्दी पर एक बड़ा धब्बा लगा गयी . शहर के बीचोबीच स्थित घंटा घर थाने की छत पर शाम के समय प्रेमी जोड़ा प्रेमालाप कर रहा है और शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है. जिस स्वच्छन्दता से प्रेमी जोड़ा सम्बन्ध बना रहा है उससे लगता है मानो उन्होंने थाने की छत को ही अड्डा बना रखा हो .
प्रेमी जोड़े का यह अन्तरंग क्षणों वाला विडियो किसी ने दूसरी मकान की छत से शूट कर लिया और शुक्रवार सुबह होते होते वायरल हो गया . जानकारी के अनुसार यह विडियो १३ मार्च का है एक षक्स ने जब भीतरी शहर के सबसे घनी जनसंख्या वाले क्षेत्र के थाने की छत पर अवांछित गतिविधियां देखी तो उसका वीडियो बना दिया और आज वायरल कर दिया .
घंटाघर पुलिस थाने के आस-पास के क्षेत्र से पूछताछ करने पर पता चला की घटना 13 मार्च की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद समूची पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खडे़ हो गए है। साथ ही संबंधित थाने और आलाधिकारियों की निगरानी भी संदेह के घेरे में खड़ी है। यह तो सिर्फ एक असमाजिक घटना है। अगर कोई पुलिस थाने की छत पर ऐसे पहुंच सकता है तो यहां पर कोई भी आकर छिप सकता है और शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
इस मामले में घंटाघर थाने के थानाधिकारी ने इस मामले में कोई भी जवाब देने से मना कर दिया . विडियो दूर से लिया गया गया है यह भी अंदेशा लगाया जारहा है कि यह प्रेमी युगल विदेशी हो सकते है लेकिन सवाल वही है कि अगर विदेशी भी है तो थाणे की छत पर कैसे पहुचें .
https://youtu.be/ofvFvaa2Ps4