बायो पार्क में मई तक आएगा हिमालयन भूरे भालू का जोड़ा।
उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इन गर्मियों में पहली बार हिमालयन ब्राउन बियर (भूरे भालुओं) का जोड़ा देखने को मिलेगा। पर्यटकों के लिए भी खास होगा क्योंकि अभी तक यहां सिर्फ काले भालू हैं। मिजोरम के आइजोल जूलॉजिकल पार्क से भूरे भालू लाने की तैयारियों में जुटा वन विभाग फिलहाल इनके ट्रांसपोर्टेशन कीव्यवस्था कर रहा है। डीएफओ हरिणी वी. ने बताया कि सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) से मिजोरम के आइजोल पार्क से एक नर और एक मादा ब्राउन बियर लाने की मंजूरी मिल चुकी है। अच्छी बात यह भी है कि इसके लिए यहां से किसी वन्यजीव की अदला-बदली नहीं होगी। आईजॉल से उदयपुर की दूरी करीब २७६४ किमी है। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट पहाड़ी इलाका होने के साथ रास्ते संकरे हैं। ऐसे में यह सफर काफी लंबा होगा। इसे देखते हुए प्रोफेशनल ट्रांसपोर्टर की तलाश की जा रही है, ताकि भालुओं के जोड़े को लाने में किसी तरह की समस्या न हो। ट्रांसपोर्टर से बात कर ट्रांसपोर्टेशन के रेट लिए जा रहे हैं। अप्रेल में इसकी प्रक्रिया पूरी कर भालुओं को लाने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि मई तक शहरवासी और पर्यटक बायो पार्क में भूरे भालू देख सकें। लंबा रास्ता देख वन विभाग ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था में जुटा पर्यटकों के लिए रहेंगे आकर्षण का केन्द्र अभी बायोलॉजिकल पार्क में 40 साल की हेमा और उसका बेटा भोलू है। गुलाब बाग जू में भी यही दोनों थे। हेमा बुजर्ग हो चुकी है और उसे दिखाई भी कम देता है। इसलिए वह पर्यटकों के सामने कम ही आती है। एनक्लोजर में अक्सर पानी में खेलता भोलू ही दिखाई देता है। नया जोड़ा ब्राउन बियर प्रजाति का है, जाे पर्यटकों के लिए कुछ नया और आकर्षण का केन्द्र रहेगा। बायो पार्क में जोड़ा आने से इस प्रजाति का कुनबा बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी।