उदयपुर . नवसंवत्सर व् चेटीचंड के उत्सवी माहोल में सिन्धी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष व् राजस्थान के राज्यमंत्री हरीश राजानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान हरीश राजानी ने भगवान् श्री झुलेलाल की छोटी सी खुबसूरत प्रतिमा प्रधानमंत्री को भेंट स्वरुप दी. प्रधानमंत्री ने राजानी का यह तोहफा सहर्ष स्वीकार किया. यह तोहफा इस मायने में भी काफी महत्त्व रखता है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी ने पहली बार भगवान् झुलेलाल की प्रतिमा भेंट की. हरीश राजानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर व् सिन्धी साहित्य अकादमी के बारे में बातचीत भी हुई. इस दौरान उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीना भी मोजूद थे.
हरीश राजानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के दौरान भगवान् झुलेलाल की प्रतिमा भेंट की .
Date: