उदयपुर. अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर परिषद व आलोक संस्थान की ओर से आयोजित नवसंवत्सर के चार दिवसीय महोत्सव के तहत गुरुवार शाम को ‘विदा संवत् 2068’ गणगौर घाट पर हुआ।
इससे पहले नाथद्वारा से निकली ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा गणगौर घाट पहुंची। महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को दूध तलाई पर नवसंवत्सर स्वागत कार्यक्रम होगा। आयोजन में गणगौर घाट पर दीप प्रवाह के साथ गंगा आरती भी हुई।
इस दौरान सभापति रजनी डांगी, समिति अध्यक्ष श्याम लाल कुमावत, सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत, उषा कुमावत, पुष्पा टांक, पार्षद के.के. कुमावत, सत्यनारायण मोची, धनपाल स्वामी, कृष्णकांत कुमावत, कविता मोदी, अर्चना शर्मा, कंचन सोनी, कल्पना भटनागर मौजूद थे।