Udaipur.राजस्थान साहित्य अकादमी के वर्ष 2017-18 के नवोदित प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। अकादमी अध्यक्ष डॉ. इन्दुशेखर तत्पुरुष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. सुधा गुप्ता पुरस्कार (कहानी विधा) का राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीकानेर की सुश्री जाह्नवी केवलिया को दिया जाएगा। चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार ’काव्य विधा’ का श्री बालाजी कॉलेज ऑफ नर्सिग, उदयपुर के श्री रत्नेश दाधीच को, ’कहानी विधा‘ का पुरस्कार राजस्थान विश्व विद्यालय, जयपुर की सुश्री विभा पारीक को दिया जाएगा। ये सभी पुरस्कार 5000-5000 रुपये के हैं।
इसी प्रकार विद्यालय स्तरीय परदेशी पुरस्कार 5000 रुपये का सेंट मैेरी सीनीयर सैकण्डरी स्कूल, उदयपुर की सुश्री श्रैयासिंह धाभाई को दिया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को ये पुरस्कार अकादमी के साहित्यकार सम्मान समारोह 18 मार्च के अवसर पर आयोजित समारोह में उदयपुर में प्रदान किए जाएंगे।