उदयपुर पोस्ट। हम सुरक्षित त्यौहार मना सकें इसके लिए त्यौहार के दिन पुलिस के अधिकारी और जवान सहित पूरा महकमा हमारी सुरक्षा में तैनात रहता है। हर त्यौहार पर ये शहर के सुरक्षा प्रहरी पुरे शहर में मुस्तेदी से मोजूद रहते है और होली जैसे त्यौहार का जश्न ये पुलिस होली के अगले दिन हमारी होली शान्ति से मनाये जाने के बाद खेलते है। शनिवार को भी पुलिस लाइन में पुलिस के लोयन , टाइगर सहित सिपाहीयों ने एक ही रंग गुलाल के साथ मस्ती से मनाई। पुलिस के लोयन आईजी और टाइगर एसपी ने प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के साथ जम कर डांस किया।
शहर में चेहरे पर सख्ती लिए नज़र आने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिस सिपाही शनिवार के दिन पुलिस लाइन में पुरे होली वाले मस्ती अंदाज़ में दिखे।
बाद में शहर के थानों में भी पुलिस कर्मियों ने खूब होली खेली और जम कर डांस किया।