किरोडी दिल्ली रवाना
उदयपुर, पूर्व मंत्री किरोडी लाल मीणा रविवार को अपनी एक दिवसिय यात्रा के तहत उदयपुर पहुचे मीणा मुख्यत: यहां डूंगरपुर में चल रहे जन जाति छात्रों के टेट विरोधी अभियान में सम्मिलित होने आये थे। जिन्हें प्रशासन ने खेरवाडा में ही गिरप*तार कर लिया। आज उदयपुर सुबह आये किरोडी मीणा ने पत्रकारों को बताया कि साल भर पहले उदउयपुर संभाग के आदिवासियों को लेकर जो हमारी ४० सूत्रीय मांगे थी एवं कोटडा में कुपोषण से मरे आदिवासी परिवारों को आर्थिक सहायता का राज्य सरकार ने जो वादा किया था उसमें सरकार ने एक कदम भी आगे नहीं ब$ढाया । और इसके लिये अब पि*र से आन्दोलन करेगे। चाहे हमें लाठी गोली खानी प$डेें । उन्होंने कहा कि आने का मकसद यह है कि टेट की परिक्षा के विरोध में खेरवा$डा बिच्छिवाडा में जो आदिवासी छात्र धरना लगाये बैठे है उनसे उनकी समस्या के बारे में बातचीत करना है।
किरो$डी मीणा के खेरवा$डा पहुंचते ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मीणा को गिरप*तार कर पुन: उदयपुर रवाना किया जहां से चेटक एक्सप्रेस से दिल्ली भेजे जाने की कवायद की जा रही है। उदयपुर पहुंचने पर उन्हे स्टेशन पर ही रिहा कर दिया जहां मीणा को सूचना मिली की बिछीवाडा मे आदिवासी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया है। मीणा अपने समर्थकों के साथ सिटी स्टेशन से ही संभागीय आयुत्त* से मिलने पैदल रवाना हो गये आगे मीणा ओर उनके समर्थक पिछे पूरा पुलिस का लवाजमा सूरजपोल, बापु बाजार, कलेक्ट्री, चेटक होते हुए ६ किमी पैदल चलकर संभागीय आयुत्त* व आईजी से उन्होने लाठी चार्ज की बात जिसका संभागीय आयुत्त* ने कहा कि वहां किसी प्रकार का लाठी चार्ज नहीं हुआ है आप निश्चित रहे। तब मीणा संतुष्ट होकर दिल्ली रवाना होने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गये।