उदयपुर, भाजने ने मामा व अन्य के खिलाफ अपनी माँ को उठा ले जाने का पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया हैं ।
पुलिय सूत्रों के अनुसार बेकरिया थानान्र्तगत लोहारचा निवासी चिना पुत्र काला गमेती ने परिवाद जरिये लोहारचा निवासी अपने मामा आशाराम पुत्र भग्गा गमेती, डूटा पुत्र भग्गा व तारा पुत्र आशाराम के खिलाप* अपनी मॉ को जबरन उठा ले जाने का प्रकरण दर्ज करवाया । कि तीन माह पहले जबरन मॉ होमली को घर ने उठा कर साथ ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू की।