
कलेक्टर ने जारी ऑडियो वायरल में कहा कि- नमस्कार.. मैं जिला कलक्टर निवेदन कर रहा हूं। उदयपुर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा इंटरनेट पर जो पाबंदी लगाई थी तथा धारा १४४ लागू की गई थी उसे आज हटा लिया गया है। उदयपुर जिले में अब पूर्ण शांति है। सोश्यल मीडिया पर उदयपुर जिले में शांति भंग करने तथा दोनों समुदायों का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से आपत्तिजनक कमेंट एवं तथ्य प्रसारित किया जा रहा है। सोश्यल मीडिया पर १४ दिसम्बर में उदयपुर की एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की अफवाह फैलाई जा रही है जबकि उदयपुर में किसी भी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। सभी लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। सोश्यल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर आगे कार्रवाई ना करें क्योंकि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दें।
धन्यवाद एवं जय हिन्द…