उदयपुर। मौसम ने उस वक़्त पलटा खाया जब सभी गहरी नींद में सोये हुए थे। आसमान में बादल छाने के साथ ही करीब एक बजे शहर के अधिकतर हिस्सों में बूंदा बंदी शुरू हो गयी। सुबह होते होते तो एक बार फिर तापमान निचे आगया और तेज सर्दी का अहसास होने लग गया। गौरतलब है की कुछ दिन पूरब ओखी तूफ़ान के चलते मेवाड़ का मोसम खराब हुआ था और सर्दी ने अपना जोरदार असर दिखाया था। इसके बाद अचानक तापमान थोडा बढ़ गया और सर्दी का अहसास थोड़ा कम हो गया था। लेकिन बीती रात को अचानक हुए इस बदलाव से फिर एक बार सर्दी ने अपने तेवर दिखा दिए है। अचानक बदले इस मोसम से मोसमी बीमारियाँ होने का खतरा बढ़ गया है। सोमवार सुबह से सूरज के दर्श भर भी नहीं हुए है। बादलों की वजह से सर्दी और गलन का अहसास बढ़ गया है।
बूंदा बांदी के साथ सर्दी ने फिर से दिखाए अपने तेवर
Date: