न्यूज़ पोस्ट . संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर पंगा लगातार कायम है . हर रोज़ कही ना कही विरोध प्रदर्शन किये जारहे है . इसी कड़ी में शनिवार को सर्व समाज द्वारा पद्मावती की रिलीज के विरोध में भीलवाड़ा बंद का आव्हान किया था . बंद के दौरान कृषि उपज मंदी के पास कुछ बाइक सवार युवक शराब की दूकाने बंद करवा रहे थे इस दौरान कुछ झड़प हो गयी . इस बिच वहां पहुची पुलिस ने स्थिति को देखते हुए बंद करवा रहे युवकों को बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ा . बाद में सब्जी मंदी में भी पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा .
विभिन्न समाज, संगठनों के लोग व कार्यकर्ता सुबह नौ बजे ही बंद करवाने बाजार में उतर आए। फिल्म के विरोध में उतरे अधिकांश लोगों ने केसरिया टोपी, मफलर व साफा बांधे रखा है। बंद का असर कॉलोनियों तक में नजर आया। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में चित्रकूट धाम पहुंचे। यहां से विशाल जुलूस के रूप में वो स्टेशन चौराहे पर पहुंचे। यहां विशाल सभा हो रही है। सभा स्थल पुलिस छावनी में तब्दील है। बाजारों में आरएसी समेत पुलिस बल तैनात है। व्रजवाहन व दमकलें भी लगाई गई। बंद से टेक्सटाइल कारोबार भी ठप रहा। पेट्रोल पम्प भी दो घंटे बंद रहे। बंद के दौरान कृषि उपज मंडी क्षेत्र स्थित शराब की दुकान में तोडफ़ोड़ की घटना हुई है
भीलवाड़ा बंद में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, करणी सेना, भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर्स, एबीवीपी, स्वर्णकार समाज, व्यापार संघ, नेताजी सुभाष मार्केट एसोसिएशन, बालाजी मार्केट एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, भीलवाड़ा बार एसोसिएशन, सर्व ब्राह्मण समाज, कीर, सुवालका, पूर्बिया, खटीक, सिंधी, सुखवाल, तेली साहू समाज, बैरागी आदि समाज शामिल है।