उदयपुर। शहर के सुखेर थानाक्षेत्र में एक कांस्टेबल पर उबलती सब्जी फेंकने का मामला सामने आया है। इस हादसे में कांस्टेबल बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। वहीं बाद में मौके पर पंहुची खाकी ने आरोपी और उसकी पत्नी को बड़ी जद्दोजहद करके घसीटते हुए गाड़ी में धकेला और थाने ले गई। दरअसल सेलीब्रेषन माॅल के सामने स्थित राधे – रसोई नाम का एक रेस्टोरेंट है। जहाँ पर सोमवार को सुखेर थाने के दो कांस्टेबल एक चालान तामिल कराने के लिए गए थे। तभी आरोपी संचालक भड़क उठा और उबलती हुई सब्जी की कड़ाई कांस्टेबल राकेश जाट पर उड़ेल दी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आरोपी साइड में पड़ी पेट्रोल की बोतल उठाकर सबको मार डालने की धमकी देता रहा। इतने में आरोपी ने जलती हुई गैस की नली निकाली और उसको पकड़ने पर पूरे इलाके को उडाने की धमकी दे ड़ाली। इस वाकये से आसपास के दूसरे व्यापारी अपनी दुकाने छोड़कर भागने लगे। कुछ देर में सुखेर थाने का जाब्ता मौके पर पंहुच गया और बड़ी मुष्किल से आरोपी को काबू करके गाड़ी में डाला। इस बीच आरोपी की पत्नी भी खाकी के जवानों को रोकने लगी तो जवानों ने उसे भी गाड़ी में बिठा दिया और थाने ले गए। पता चला है कि तीन माह पूर्व आरोपी ने ऐसा ही कृत्य एक युवक पर किया था। जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गया था। उसी मामले का चालान तामिल कराने के लिए सोमवार को सुखेर थाने से कांस्टेबल इसके रेस्टोरेंट पर पंहुचे थे। बहरहाल खाकी के जवानो ने आरोपी और उसकी पत्नी को पकड़कर आगे की कार्रवाई षुरू कर दी है, जबकिं घायल कांस्टेबल राकेष जाट का एक नीजि चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
खिसकेले रेस्टोरेंट मालिक ने चालान तामिल करने गए कांस्टेबल पर उड़ेली सब्जी की कड़ाई – जद्दोजहद के बाद पकड़ में आए पति – पत्नी
Date: