उदयपुर । फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की निर्माणाधीन फिल्म पद्मावती के विरोध में मेवाड़ में राजपूतों की सशक्त संस्थान मेवाड़ क्षत्रिय महासभा सड़कों पर उतरेगी और प्रदर्शन करेंगी।महासभा के महामंत्री तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि मंगलवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें समाज जनों के साथ ही जिले के समस्त समाज प्रमुखों के साथ सर्वसमाज की बैठक आहूत की होगी। बैठक में सर्व समाज से विरोध में समर्थन की अपील की जायेगी। कृष्णावत ने कहा कि फिल्म में क्षत्रियों के गौरवशाली इतिहास के साथ संजय भंसाली छेड़छाड़ कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में महारानी पद्मिनी के चरित्र का गलत तरीके से चित्रण किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासभा ने चेतावनी दी है कि उक्त फिल्म में गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर प्रत्येक स्तर पर विरोध किया जाएगा। साथ ही फिल्म को प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
मेवाड़ के गौरव शाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी मेवाड़ क्षत्रिय महासभा – तनवीर सिंह कृष्णावत
Date: