उदयपुर . ‘‘जालिम ताना’शाह की देखों कैसी ये मनमर्जी है, कारोबार हु, हैं ठप्प, बर्बादी यहां किसानी है। न जाने किस सख्स ने हिटलर बनने की ठानी है।’’ 8 नवम्बर 2016 . भारत के इतिहास का वह दिन,,,, जिसे युगों – युगों तक भुलाया नहीं जा सकता . इसी दिन प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजते ही अपने उद्बोधन में अचानक पांच सौ और हजार के नोटों का देश में चलन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था। घोषणा सुनते ही मानो पूर देश में भूचाल सा आगया। बुधवार को नोटबंदी को ,क साल पूरा हो गया। इस दिन को देशभर में कांग्रेस ने काले दिवस के रूप में मनाया। उदयपुर में भी शहर और देहात कांग्रेस के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्री के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हु, नोटबंदी के दिन को देश के इतिहास में काला दिवस माना गया जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना देने के साथ लोगों से आह्वान किया कि केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन , साल में जिस तरह से हालात सामने आ, हैं, उससे साफ तौर पर नोटबंदी का असर देखा जा सकता है कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार को नोटबंदी को लेकर जमकर हमला बोला कांग्रेसी नेताओं की मानें तो नोटबंदी के बाद प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश में बदलाव होने की बात कही थी और जीडीपी रेट में तेजी आने के संकेत दि, थे लेकिन एसा कुछ नहीं हुआ और नोटबंदी के बाद ना तो काला धन सामने आ पाया और ना ही नोटबंदी से कोई लाभ मिल पाया।
नोटबंदी को हुआ एक साल पूरा, देश के हाल फिर भी बेहाल, विपक्ष ने मनाया काल दिवस, प्रधानमंत्री मोदी को दी हिटलर की उपाधि .
Date: