Post News. रिश्तेदारके साथ पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करना पति को भारी पड़ गया। दिवाली की रात को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सरिये से हमला पति की हत्या कर दी और शव सीवर के 25 फीट गहरे गड्ढे में फेंक कर फरार हो गए। कानोता थाना पुलिस एमपी निवासी अनेगा और उसके प्रेमी भूरा सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी पप्पू की हत्या करके दो दिन तक घर पर ही रहे फिर मध्यप्रदेश चले गए। पप्पू की चार बेटियां एक बेटा है। आरोपी बच्चों को भी साथ ले गए। डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि 24 अक्टूबर को वर्धमान नगर सुमेर रोड पर सीवर लाइन के गड्ढे में एक युवक का शव मिला था। शव की शिनाख्त पप्पू कुशवाह श्योपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। मृतक पप्पू अपनी पत्नी अनेगा बच्चों के साथ किराये पर कानोता इलाके में स्थित मोहित नगर में रहता था। पप्पू की पत्नी का रिश्तेदार भूरा सिंह भी एक माह पहले मुरेना से उनके पास आया था और उनके साथ मजदूरी करता था। पुलिस मृतक के घर पर पहुंची तो उसकी पत्नी भूरा सिंह गायब था।
एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि भूरा सिंह एक माह पहले पप्पू के पास आया था। पप्पू शराब पीने का आदी था। इस दौरान भूरा सिंह पप्पू की पत्नी अनेगा के बीच में संबंध बन गए। पप्पू को भनक लगी तो घर में विवाद हुआ। दीपावली की रात को पप्पू शराब पीकर घर आया था। वह नशे में था। अनेगा भूरा सिंह पप्पू को नशे में सुनसान जगह ले गए और वहां पर सरिये से पप्पू के सिर पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
Date: