उदयपुर। गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ ही रविवार 29 अक्टूबर को शहर फ़िज़ाओं में संगीत की मदहोशी छाएगी। सुहानी गुलाबी शाम को रंगीन बनायेगें बॉलीवुड के प्रसिद्ध कम्पोजर सलीम सुलेमान। 91.9 एफएम की तरफ से आयोजित इस लाइव कंसर्ट को लेकर शहर के युवाओं में जोरदार उत्साह है।
झीलों की नगरी में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है और इसी रविवार को यानी की 29 अक्टूबर को, फतहसागर झील का हिलोरे खाता पानी प्रसिद्ध कम्पोजर सलीम सुलेमान की धुनों पर इतराएगा। शहर के नम्बर वन एफएम 91.9 रेडियो सिटी की ओर से इस लाईव कांसर्ट को आयोजित किया जा रहा। जिसके लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। फतहसागर झील किनारे स्थित इन्द्रलोक गार्डन में इस रंगीन शाम का आयोजन किया जा रहा है। लाइव कंसर्ट को लेकर युवाओं का उत्साह अपने चरम पर है। शो के पास अधिकतर बुक हो चुके है, रेडियो सिटी के रिजनल एण्ड प्रोग्राम हेड अजय सिंह राठौड़ ने उदयपुर न्यूज को बताया कि लेकसिटी में पहली बार ही इस तरह के लाईव कांसर्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम को साढे सात बजे से शुरू होगा जो शाम को साढे दस बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम के लिए पासेज सेलिब्रेशन माॅल, जेएमबी सूरजपोल, सेलिबे्रषन बेकरी, ब्लू बेरी और बुक माय शो के पोर्टल से आॅन लाईन भी बुक कर सकते है।
सलीम-सुलेमान का धमाकेदार लाइव कंसर्ट उदयपुर में 29 अक्टूबर को
Date: