उदयपुर। नगर निगम में वार्ड नंबर एक के पार्षद व् आंबेडकर मंडल के अध्यक्ष अतुल चंडालिया को महिला के साथ छेड़खानी के आरोप के मामले में क्लीन चिट दिलाने और मामले को कोर्ट द्वारा पुलिस में दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अतुल चंडालिया के समर्थकों ने वार्ड एक नीमच माता देवाली के बाज़ार बंद करवाए। जिला कलक्ट्री पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे कर मामला दर्ज करवाने वाली युवती के खिलाफ करवाई करने की मांग की है।
वार्ड एक के पार्षद व् अम्बेडकर मंडल के अध्यक्ष अतुल चंडालिया व अन्य आठ लोगों पर बोहरा समुदाय की एक युवती ने कोर्ट में इसतागासा दायर कर केस दर्ज करवाने के विरोध में आज वार्ड एक के भाजपा कार्यकर्ता, अम्बेडकर मंडल के सदस्य और पदाधिकारियों ने देवाली में बाज़ार बंद करवाए, कई दुकानों के खुद ही हाथों से शटर गिरा कर दुकानें बंद करवाई गयी। बाद में नारे बाजी करते हुए रास्ता रोका। प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्री पहुचे और प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अतुल चंडालिया को हम सालों से जानते है उन्होंने किसी महिला के साथ छेड़ खानी नहीं कि बोहरा समुदाय की जिस महिला ने यह झूठी रिपोर्ट लिखवाई है उसके खिलाफ कारवाई की जाए। गौरतलब है कि चार अक्टूबर की घटना के अनुसार बोहरा समुदाय की एक महिला के अनुसार वह स्कूटी पर जा रही थी और पीछे से कुछ युवकों ने उसका पीछा किया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ छेड़खानी की बाद में उसके पति की दूकान में वह घुस गयी वहां पर भी वह लोग आगये। भीड़ इकठ्ठा होने पर वो लोग वहां से भाग गए। थाणे में जब मामला दर्ज करवाने पहुची तो वहां पर पार्षद अतुल चंडालिया और उनके साथ कुछ युवक आये और गली गलोच कर अश्लील बातें करने लगे थाणे में भी उनके खिलाफ रिपोर्ट नहीं ली गयी जिसके बाद युवती कोर्ट में इस्तगासा दायर किया और अतुल चंडालिया व उसके साथ आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
https://youtu.be/gGDBmgTyf3Q