उदयपुर. जम्मू कश्मीर से हथियारों के फर्जी लाइसेंस बनाने के मामले में एटीएस ने आज फिर बड़ी कारवाई करते हुए फर्जी लाईसेंस बनाकर अवैध हथियार रखने के मामले के एक बड़े रसूखदार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह हाईप्रोफाईल रसूखदार मल्लाह तलाई क्षेत्र में रहता है और शहर में इसका लम्बा चैड़ा कारोबार भी है। भूपालपुरा थाना क्षेत्र में स्थित होटेल अमृत महल में भी इसकी साझेदारी बताई जा रही है। एटीएस सूत्रों की माने तो उदयपुर निवासी अजमल खान को बुधवार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से फर्जी लाईसेंस और अवैध हथियार भी जब्त कर लिया गया हैं गौरतलब है कि जम्मू कष्मीर से लाईसेंस बनाने के मामले में अब तक दर्जनों लोग गिरफ्तार हो चुके है जो अभी जमानत पर बाहर घुम रहे है, लेकिन इस मामले में इन लोगों पर फर्जीवाड़ा, 420, अवैध तरीके से हथियार रखने के साथ देषद्रोह का मुकदमा चलने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। खैर अब एटीएस गिरफ्तार अजमल खान से इस पूरे मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है।
हथियारों के फर्जी लाइसेंस बनवाने के मामले में शहर के एक और रसूखदार को एटीएस ने किया गिरफ्तार
Date: