उदयपुर। उदयपुर नगर निगम महापौर श्री चंद्र सिंह कोठारी को लगता है कि नगर निगम के बोर्ड मीटिंग सभागार में होने वाली हर सभा निगम की साधारण सभा की बैठक होती है, और सामने बैठे लोग पार्षद होते है। जिन्हे डांट डपट कर बैठा दिया जाता है वो चाहे महापौर डांटे या शहर विधायक भाईसाब।
गुरुवार को भी दीपावली दशहरे मेले की पत्रकार वार्ता को महापौर चंद्र सिंह कोठारी साधारण सभा की बैठक समझ बैठे। पहले तो महापौर जी ने मेले के बारे में बता दिया और फिर पत्रकारों से सवालों के लिए कहा। जब पत्रकार सवाल करने लगे तो बोर्ड मीटिंग में आदत के अनुसार महापौर ने फरमान सूना दिया कि सभी पत्रकार एक साथ सवाल पूछे उसके बाद में सब के उत्तर दूंगा।
यही नहीं जब दीपावली मेले से हट कर शहर के विकास की बात होने लगी तब भी महापौर के तेवर तेज हो गए जैसे कि बोर्ड की बैठक में अजेंडे के अलावा कोई सवाल करने की मनाही होती है, ठीक उसी तरह कह दिया कि दीपावली मेले की वार्ता करनी है या शहर के विकास की बात करनी है।
दरसल अभी तक नगर निगम में भाजपा का ही बोर्ड बनते आया है। पिछले काफी समय से नगर निगम में बोर्ड की बैठक के दौरान हेडमास्टर और प्रिंसिपल की तरह नगर निगम के महापौर चन्द्र सिंह कोठारी और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया डेस्क पर आकर बैठ जाते है। किसी पार्षद की अगर कोई शिकायत हो तो उसको भरी सभा में भाईसाब एसी ठंडी धमकी की झिडकी पिलाते है कि दूसरी बार वो पार्षद या समिति अध्यक्ष हिम्मत नहीं करता कोई सवाल करने की वो क्या सभा में मोजूद सभी पार्षद मासूम बच्चे बन कर बैठ जाते है। यही नहीं विपक्ष के चार पार्षदों को भी कई बार चुप करा दिया जाता है। और बोर्ड की बैठक में ही यह परिपाटी भाईसाब ने डाली है कि सारे पार्षद एक साथ सवाल पूछो फिर सबके जवाब मिलेगें। सबके जवाब अलग अलग नहीं देंगे।
महापौर ने आज पत्रकार वार्ता को भी पार्षदों की सभा समझने की गलती करदी ” महापौर जी जवाब तो आपको देने पड़ेगे और हर बात के अलग अलग जवाब ही देने पड़ेगें।
जनता बड़ी उम्मीदों से पार्षदों को चुन कर नगर निगम भेजती है कि हमारे वार्ड का कुछ काम होगा। इस बार भी एसा ही हुआ लेकिन वार्डों और शहर की सड़कों की हालत खराब है। ऐसे में जवाब देहि महापौर की ही बनती है।
महापौर जी ये पत्रकार हैं, पार्षद नहीं जो आप बोर्ड बैठक की तरह डांट कर बैठा दोगे।
Date: