उदयपुर । महावीर युवा मंच के युवा शाखा के अध्यक्ष अंकज पोरवाल ने बताया कि ठोकर चैराहा स्थित रेल्वे ट्रेनिंग ग्राउण्ड पर चल रही महावीर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेमीफाईनल के मुकाबले खेले गये। प्रथम सेमीफाईनल मुकाबला राईजिंग स्टार क्लब एवं राईजिंग सुपर जाईंट क्लब के बीच खेला गया जिसमें राईजिंग स्टार ने जीत दर्ज की। द्वितीय सेमीफाईनल मुकाबला जैन गौरव क्लब व जैन सोशियल ग्रुप युवा के बीच खेला गया जिसमें जैन गौरव क्लब ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता संयोजक भावेश सिंघवी ने बताया कि आज के मुकाबलों के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी अतुल चण्डालिया, सुनील मोगरा, गजेन्द्र भण्डारी उपस्थित थे।
संयोजक अविन पोरवाल ने बताया कि दोनों सेमीफाईनल मुकाबलों के उपरांत एमपीएल के खिताब के लिये राईजिंग सुपर स्टार क्लब एवं जैन गौरव क्लब के बीच फाईनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता की टीम को एमपीएल-2017 की विजेता ट्राॅफी भव्य समापन समारोह में प्रदान की जाएगी। इस दौरान जैन समाज के कई समाजसेवी, भामाशाह एवं मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष नेमी जैन, महामंत्री रमेश सिंघवी, राजेश चित्तौड़ा, युवा शाखा के नीरज सामर, नितिन भण्डारी, गजल खोखावत, पंकज सुराणा, पानिल पोखरना, गौरव पोरवाल आदि सहित कई खिलाड़ी बंधु एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
राईजिंग स्टार क्लब एवं जैन गौरव क्लब एमपीएल खिताबी दौड़ में
Date: